तीन दिवसीय ओपन साउथ कराटे चेम्पियनशीप 9 से जालंधर में

( 6733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 07:10

राजस्थान से चयनित 35 खिलाडी भाग लेंगे

उदयपुर प्रथम तीन दिवसीय साउथ ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशीप प्रतियोगिता 9 से 11 अक्टूबर तक पंजाब के जांलधर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में राजस्थान से 35 कराटे खिलाडी भाग लेंगे।
ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के चीफ टेक्निकल डारयेक्टर सेन्साए मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों के लगभग 1 हजार से अधिक खिलाडी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के 6 खिलाडी सहित राजस्थान से कुल 35 खिलाडी में प्रतियोगिता में उतरेंगे जिसमें 7 लडकियंा होगी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गो-जू-रियो के अध्यक्ष एवं ग्रान्ड मास्टर एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हेन शीन के.अनंथन होंगे।
प्रतियोगिता में चीफ रेफरी पैनल में शामिल होने वाले उदयपुर के मुकेश कुमार सुखवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले खिलाडियों को अगले वर्ष मई में मलेशिया-इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.