लिनक्स रजत जयंती वर्ष में लाइनस टोरवाल्ड्स की जैजै

( 55341 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 15 16:09

पिछली पच्चीस अगस्त को लिनक्स पच्चीसवें साल में प्रवेश कर गया। अगला एक साल लिनक्स के लिए रजत जयंती वर्ष है। लिनक्स यानी विंडोज़ और एंड्रोइड जैसा ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम, जो आम लोगों के बीच तो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सका, लेकिन कंपनियों और सरकारों के संवेदनशील तथा सुरक्षित कामकाज के लिए खूब इस्तेमाल होता है। अहम बात यह है कि जहाँ विंडोज़ और ऐपल मैक ऑपरेटिंग सिस्टम को खऱीदना पड़ता है, वहीं लिनक्स एक फ्री (निःशुल्क) ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका विकास लाइनस टोरवाल्ड्स ने किया था जिन्होंने 24 साल पहले 1991 में यूनिक्स पर आधारित लिनक्स कर्नेल का विकास किया। भारत जैसे बाजारों में, जहाँ लोग कंप्यूटर इस्तेमाल तो करना चाहते हैं लेकिन क्रय-शक्ति कम है, लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम की उपयोगिता बहुत अधिक है। लेकिन प्रचार के अभाव में कहें या कामकाजी सरलता के अभाव में, लिनक्स को भारत के कंप्यूटर बाजार की मुख्यधारा में स्थापित होने में समय लगेगा। इसके कई फ्लेवर उपलब्ध हैं, जैसे- रेड हैट, एसयूएसई, उबन्तु, बॉस आदि।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.