जीबीएच हॉस्पिटल - द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं कैंसर उपचार सप्ताह 3 से 8 तक

( 7722 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 15 17:08

उदयपुर, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल और जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, बेडवास में सोमवार से निः शुल्क जाँच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। ८ाविर का समय प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा। जिसमें जीबीएच हॉस्पीटल के वि८ो६ाज्ञ चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रियायती दरों पर चिकित्सा उपलब्ध करवाई जायेगी।
जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल बेडवास के एक वर्षपूर्ण होने के उपलक्ष्य में कैंसर उपचार सप्ताह रखा गया हैं यह आजसे 08 अगस्त निः शुल्क परामर्श एवं कैंसर स्क्रीनिंग किमोथैरेपी प्लानिंग फिकल ऑकल्ट ब्लड टेस्ट, महिलाओं में होने वाले कैंसर की पेप स्मीयर, एवं मेमोग्राफी की जॉचे निः शुल्क की जायेगी।
साथ ही नव स्थापित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल, बेडवास में न्यूनतम दरों में शल्य चिकित्सा,शिशु रोग, स्त्रीरोग एवं वायरल फीवर सर्दी-जूकाम खांसी बुखार उल्टी दस्त अस्थमा, मेलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की जाँच एवं परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
जीबीएच हॉस्पीटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों के लिए दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही बीपीएल कार्ड धारिको के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। शिविर के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को अगले एक माह तक शिविर में उपलब्ध सुविधाएं रियायती दरों पर प्राप्त होगी। यह शिविर 8 अगस्त तक आयोजित होगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.