कैंसर रोग चिकित्सा शिविर में बाहरी राज्यों से आये रोगी

( 5579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 18:07

कैंसर रोग चिकित्सा शिविर में बाहरी राज्यों से आये रोगी उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में आयोजित चार दिवसीय मुख कैंसर चिकित्सा शिविरशविर प्रथम व दूसरे दिन उदयपुर संभाग के अलावा कोटा जोधपुर, पाली सिरोही, जालोर एवं मध्य प्रदेशिविरश से आये 62 रोगियों ने लाभ लिया।
शिविरशविर में ऑन्कोसर्जन डॉ. कुरेशिविरश बम्बोरा, रेडियेशिविरशन ऑन्कोजिस्ट डॉ. राजेशिविरश पसरिचा, डॉ. ममता लोढा, मेडिकल ऑन्कोलाजिस्ट डॉ. मनोज यू. महाजन ने निः शुल्क सेवाऐं दी।
डॉक्टरों का कहना हैं कि रोगी जितना जल्दी स्वीकार कर लें कि मुझे कैंसर हैं उतना ही उपचार में मदद मिलती हैं। क्योंकि प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर पर विजय पाना आसान हैं। आम तौर पर कैंसर रोगी तीसरी और चौथी अवस्था में अस्पताल पहुचतें हैं तब तक कैंसर अपना स्थान छोडकर ७ारीर के अन्य भागों में फैल चुका होता हैं जिसे रोकना और भी मु८कल हो जाता हैं।
जीबीएच हॉस्पीटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनन्द झा ने बताया कि कैंसर का उपचार सम्भव हैं लेकिन जैसे कोई भी लक्षण दिखे तुरंत उपचार को अपनाया जाये। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में कम आय वर्ग के लोगों के लिए रियायती दरों पर कैंसर चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सभी प्रकार के कैंसर के उपचार के लिए अत्याधुनिक उपचार की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई गई है एवं विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किये गये है। शिविरशविर में सम्पूर्ण राजस्थान में न्यूनतम दरों पर कैंसर चिकित्सा उपलब्ध है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.