राधे गुरु माँ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर

( 56836 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 15 08:03

राधे गुरु माँ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने भक्तों से जल और पर्यावरण को बचाने अपील किया

राधे गुरु माँ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व शांति तथा विश्व कल्याण हेतु ममतामई श्री राधे गुरु माँ के जन्मदिन के अवसर पर भव्य विशाल माँ भगवती जागरण ३ मार्च २०१५ को मुम्बई में ममतामई श्री राधे गुरु माँ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था, जो कि बहुत धूम धाम से मनाया गया और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मनमोहन गुप्ता ने बताया कि राधे गुरु माँ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने भक्तों से जल और पर्यावरण को बचाने अपील की और कहा क्यूकि आने वाले समय में जल और पर्यावरण का खतरा बढ़ सकता है तथा जल ही जीवन है और लोगों को इसका संरछण करना चाहिए और प्रतिदिन पेड़ पौधों को जल देना चाहिए, जिससे पर्यावरण अच्छा रहे लोग सुखी और समृद्ध रहे।



इसपर मनमोहन गुप्ता ने भी लोगों से अपील किया है कि वे पानी को बर्बाद ना करे और जब जल बचेगा तो जीवन बचेगा और प्रकृति बचेगी। आगे मनमोहन गुप्ता ने कहा," सरकार को चाहिए कि देश की तमाम नदिओं को बाँध, नहर इत्यादि के जरिये एक करे, जिससे बाढ़ - सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से लोगों को और उससे हो रहे देश की संपत्ति के नुकसान को रोका जा सके।"
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.