GMCH STORIES

मनोहर पर्रिकर नहीं रहे

( Read 8459 Times)

18 Mar 19
Share |
Print This Page
मनोहर पर्रिकर नहीं रहे

पणजी (एजेंसी)। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से गंभीर तौर पर जूझ रहे थे। शनिवार शाम गोवा विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर माइकल लोबो ने भी कहा था, ‘‘उनके (मनोहर पर्रिक्कर) के ठीक होने के चांस बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं।’ उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।लोबो ने कहा था, ‘‘पर्रिकर की हालत कल रात से ही लगातार खराब हो रही है, इसलिए आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन वह (डॉक्टर) ऐसा नहीं कह रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’ बता दें कि वह लंबे समय से इस बिमारी से जूझ रहे थे। बीते दिनों उन्हें खून की उल्टी होने की बात भी सामने आई थी। गौरतलब है कि फरवरी 2018 में पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर की पहचान हुई थी। वह गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यू यॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। जिन दिनों वह बेहद बीमार थे, तब वह राज्य की विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करने आए थे। इस दौरान उन्होंने बेहद आत्मविास से कहा था, ‘‘मैं जोश में भी हूं और होश में भी हूं।’ पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। निधन की खबर से कुछ देर पहले रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्रिकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और निष्ठा के एक प्रतीक के रूप में गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को भुलाया नहीं जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा नेता अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like