GMCH STORIES

हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बकरा बकरे का वजन है करीब 200 किलो

( Read 57701 Times)

12 Aug 19
Share |
Print This Page
हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बकरा बकरे का वजन है करीब 200 किलो

कोटा   मुस्लिम जन बकरीद पर बकरे कुरबानी करते है ओर कुर्बानी का जानवर बहुत बेहतरीन हो इसी के चलते अमृत नगर बोरखेड़ा कोटा निवासी वसीम चौधरी कुर्बानी के लिए सोजत नस्ल का बकरा खरीदा है जिसका वजन 200किलो से उपर ही है,आज तक इस वजन का बकरा कुर्बानी के लिए नहीं देखा गया, लोगो का मत हैं कि राजस्थान में ही नहीं अपितु समूचे भारत मे ही सोजत नस्ल का यह पहला बकरा है जिसका वजन 200किलो से अधिक है,वसीम को भारी भरकम व नई किस्म के बकरो की कुर्बानी करने का शोक व जुनून है इसी के चलते वह यह बकरा अहदाबाद से लेकर आए है ,बकरे की कीमत बाजार के हिसाब से 2 से ढाई लाख रुपये आंकी जा रही हैं किंतु खरीदने वाले वसीम ने इस की कीमत बताने से इंकार कर दिया है।

 

Attachments area


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , National News , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like