GMCH STORIES

तीखे सवाल पूंछने के लिये पहचाने जाते है पत्रकार नीलेश शर्मा

( Read 8337 Times)

22 Oct 20
Share |
Print This Page
तीखे सवाल पूंछने के लिये पहचाने जाते है पत्रकार नीलेश शर्मा

 कोटा । कोटा समेत हाड़ौती समभाग के तेज तर्रार युवा पत्रकार नीलेश कुमार शर्मा के जन्मदिन पर उनके मित्र, परिजन, उद्यमी व पत्रकार साथी उनको  जन्म दिन की बधाई देकर लंबी आयु की कामना कर रहे है।  हाड़ौती संभाग की पत्रकारिता में नीलेश शर्मा का एक जाना पहचाना नाम है। नीलेश शर्मा का जन्म 23 अक्टूबर 1986 को गंगापुर सिटी के पास जयपुर-गंगापुर नेशनल हाइवे पर स्थित पिपलाई जैसे बड़े कस्बे में हुआ। नीलेश शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कस्बे में हुई। इसके बाद कॉलेज की शिक्षा गंगापुर सिटी में ग्रहण की। इसके बाद वर्ष 2009-2010 में राजनीति विज्ञान में अच्छे अंकों से एमए फाइनल किया। पॉलिटिकल में शुरू से ही दिलचस्पी होने के कारण नीलेश शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की सोच विकसित की। इसी के मद्देनजर नीलेश शर्मा ने पत्रकारिता में बीजेएमसी किया। वर्ष 2011 में बीजेएमसी करने के बाद नीलेश शर्मा ने जयपुर में पत्रकारिता की शुरुआत की। जयपुर में वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में कार्य करने का सौभाग्य मिला। इसके बाद पत्रकारिता की बारीकी सीखने के बाद राजस्थान के प्रमुख बिजनेस न्यूजपेपर नफा नुकसान में बिजनेस जर्नलिज्म में निपुण होने के बाद एक अगस्त 2014 में हाड़ौती के ब्यूरो हेड के पद पर नियुक्त हुए तथा वर्तमान में निरंतर कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के ब्यूरो हेड है। हाड़ौती क्षेत्र में नीलेश शर्मा कॉरपोरेट क्षेत्र के साथ बिजनेस पत्रकारिता में अग्रणी स्थान पर रखते है। कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा के साथ जोधपुर के क्षेत्र में एक्सक्लूजिव खबरों के लिए ये जाने जाते है। नीलेश शर्मा का हाड़ौती के अलावा जोधपुर व जयपुर में उच्च अधिकारियों से सीधा संपर्क होने के साथ उद्योग जगत के साथ बड़े उद्योगों के अधिकारियों से सीधा संवाद होने के कारण इनकी खबरों को कई बार प्रमुख समाचार पत्रों द्वारा पूरे राजस्थान समेत देशभर में पब्लिश की गई है। नीलेश शर्मा कॉरपोरेट लेवल एवं कॉमर्शियल प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों के जाने जाते है। मुझे आज भी याद है कि वर्ष 2018 में बाबा रामदेव की टैगोर हॉल के साथ रेजोनेंस के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेसवार्ता में बाबा रामदेव से तीखे सवालों का वे जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद निजी कोचिंग संस्थान के एमडी ने नीलेश शर्मा की पीठ थपथपाई। वहीं हाल ही में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की झालावाड़ रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित पे्रसवार्ता में ठाकुर से देश की जीडीपी, एमएसएमई पैकेज व जीएसटी क्षतिपूर्ति विवाद को लेकर पूछे गए तीखे सवालों पर वित्त राज्य मंत्री सटीक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद ठाकुर ने नीलेश शर्मा को सभी पत्रकारों के बीच नाम से बुलाकर पूछे गए तीखे सवालों पर पीठ थपथपाई। इसके बाद ठाकुर ने नीलेश शर्मा को नई दिल्ली चाय पर चर्चा के लिए बुलाया। नीलेश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, कारोबारी संगठनों समेत उद्योग जगत कई बार सम्मानित कर चुका है। बिजनेस पत्रकारिता में इनका कोई मुकाबला नहीं है। इसके अलावा नीलेश शर्मा का हाड़ौती के अलावा पूरे प्रदेशभर के उद्यमियों से सीधा संवाद होने के साथ ही प्रदेशभर के प्रमुख पत्रकारों से सीधा वार्तालाप होने के कारण उनके द्वारा लिखी गई खबरों को कई बार सराहा गया है। नीलेश शर्मा द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जन्मदिन की उन्हें तहेदिल से मुकारकबाद।नीलेश शर्मा को जन्मदिन पर डॉक्टर पी के सिंघल, के डी अब्बासी ,  भारत की महिमा के  प्रधानसम्पदाक डी एन गांधी, सम्पदाक बृजराज सिंह  सोलंकी सहायक सम्पदाक कादर खान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, गिरीश गुप्ता ,धीरज गुप्ता तेज ,ओमेंद्र सक्सेना ,सलीमुर्रहमान खिलजी , अख्तर खान अकेला , सुधींद्र गोड़, सुभाष देवड़ा, प्रताप सिंह तौमर,क़य्यूम अली , के एल जेन , मनोहर पारीक , हरी मोहन शर्मा ,दुर्गाशंकर गहलोत ,श्याम रोहिडा , शाकिर अली ,  डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव ,  रजत खन्ना , न्याज मोहम्मद, डॉक्टर नशरा खान , अनीता आचार्य ,    महेंद्र वर्मा एडवोकेट ,,सहित सभी कलमकारों ,, पत्रकारों , ,समाजसेवकों ने उन्हें बधाई , मुबारकबाद पेश की है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like