GMCH STORIES

दिवाली की खुशियां मातम में बदली

( Read 4243 Times)

08 Nov 18
Share |
Print This Page
दिवाली की खुशियां मातम में बदली -के.डी. अब्बासी/कोटा, देशभर में जहां दिवाली के त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही है वहीं कोटा शहर में त्यौहार के दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जहां एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों की नहर में डूबने से मौत हो गई। जिनको तलाश करने के लिए नगर निगम के गोताखोरों द्वारा सर्च आॅपरेशन जारी किया जिसके कुछ घंटों बाद एक-एक कर तीनों भाईयों गोविंदा, युवराज और त्रिलोक के शवों को बाहर निकाला गया। दिपावली के त्यौहार पर हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सुनकर स्तब्ध रह गया।

दरअसल शहर के कुन्हाड़ी इलाके में रहने वाले ये तीनों सगे भाई त्रिलोक, गोविंदा और युवराज नहाने और अपने वाहनों की धुलाई करने के लिए बालिता से कापरेन की और निकल रही बड़ी नहर पर पहुंचे थें। वहां पर इन तीनों द्वारा आपस में एक-दूसरे से मजाक करना भारी पड़ गया। मजाक के दौरान बड़े भाई त्रिलोक पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा उसे बचाने के लिए दोनो भाई भी पानी में कूद गए बस फिर क्या था अपने पूरे वेग से बह रही नहर ने एक ही पल में तीनों भाईयों को अपनी आगोश में ले लिया प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उन्होंने तैरकर बच निकलने की भी काफी कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहार के चलते वे अपना बचाव करने में असफल रहे। घटना के बाद मौंके पर पहुंचे नगर निगम के गोताखोरों ने बमुश्किल सर्च आॅपरेशन जारी कर तीनों के शवों को बाहर निकाल।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like