GMCH STORIES

वाजपेयी जी की स्मृति में साइकिल रैली का हुआ आयोजन

( Read 10376 Times)

21 Aug 18
Share |
Print This Page
वाजपेयी जी की स्मृति में साइकिल रैली का हुआ आयोजन झालावाड़ । भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन एवं ओरट्स इंटरनेशनल द्वारा हॉनर टू द हिरो ऑफ नेशन (एचटूएच) 100 कि.मी. साईकिल रैली का आयोजन रविवार को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात किया गया। श्रृद्धांजलि समारोह के पश्चात् संजय जैन ताऊ ने साईकिल रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भारत विकास परिषद् के प्रबंध संचालक कुलदीप अरोडा, भारत भूषण, ओरट्स इंटरनेशनल के प्रतिनिधि डॉ. मनोज सोनी सहित संजय शुक्ला, राकेश भील, अनन्त शर्मा, जॉनसन टी सेम, मनोज शर्मा, राज्यपाल शर्मा, मधुसुदन आचार्य आदि उपस्थित रहे।

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के उदयभान सिंह ने बताया कि गढ परिसर से विनायगा बौद्ध गुफाओं तक 100 किलोमीटर साइकिल रैली के मार्ग में डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, भवानीमंडी नगरपालिका के चेयरमैन पिंकी गुर्जर, पूर्व चेयरमेन रामलाल गुर्जर, नून हास्पिटल परिवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों द्वारा जगह-जगह पर अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में निकाली गई रैली का उत्साहवर्धन किया गया। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में संभवतः पूरे भारत में अपनी तरह की अनोखी और अनूठी साईकिल रैली झालावाड़ में आयोजित की गई जिसमें बच्चांे, बूढ़ों एवं महिलाओं ने अपने जननायक को इस रैली के माध्यम से श्रृद्धांजलि अर्पित की। गढ़ पैलेस से विनायगा बौद्ध गुफाओं तक अटल स्मृति में रैली आयोजित करने का एक बड़ा मकसद भगवान बुद्ध के शांति और भाईचारे के संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्राणी-मात्र का कल्याण भी था। इस दौरान कोटा, झालावाड़, जयपुर, उदयपुर सहित अन्य जिलों के एलिट साईक्लिस्ट ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि एच टू एच साइक्लोथोन का प्रबन्धन अन्तर्राष्ट्रीय साइक्लोथोन इवेन्ट्स मैनेज करने वाली कम्पनी ओरट्स इन्टरनेशनल द्वारा किया गया। साइक्लोथोन में करीब 123 प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। पिड़ावा निवासी 76 वर्षीय रामचन्द्र 100 किमी साईकिल रैली पूरी करने वाले सबसे बुर्जुग प्रतिभागी रहे।

साईकिल रैली का झालावाड़ गढ़ परिसर से लेकर विनायगा बौद्ध गुफाओं तक 100 किमी साईकिल रैली का विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटोली, एसपी स्कूल रामनगर भवानीमण्डी, नगर पालिका भवानीमण्डी, गुराड़ियाजोगा में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचातय भैसानी, जीबीडीएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल मिश्रोली, ग्राम पंचायत सिलेहगढ़, ग्राम पंचायत करावन, ग्राम नाथूखेड़ी, ग्राम पगारिया में रैली का उत्साह से स्वागत किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगा रखी थी।

साईकिल रैली की बाईक श्रेणी में त्रिलोक ने प्रथम, पियूष ने द्वितीय व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एमटीबी ग्रुप श्रेणी में जेठाराम प्रथम, समिद ने द्वितीय व गौरांग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईब्रिड श्रेणी में दुर्गेश प्रथम, ऋषभ द्वितीय एवं सुनील तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार एमटीबी महिला श्रेणी में अश्वीन ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय एवं आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईब्रिड महिला श्रेणी में प्रियम्वदा ने प्रथम व रेणु सिंघी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like