GMCH STORIES

सत्संग भवन रोड को चैड़ा करने का विरोध

( Read 3038 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
बारां । शहर के सत्संग भवन रोड़ को चोड़ा करने के प्रस्ताव का मोहल्ले वासियो ने विरोध करना शुरू कर दिया है। मोहल्ले वासियो ने बताया कि नगर परिषद् ं कांग्रेसी बोर्ड अनाधिकृत रूप से सत्संग भवन रोड को चैड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है जबकि मास्टर प्लान में सत्संग भवन रोड को चैड़ा करने की बात नहीं लिखी गई है। सत्संग भवन रोड के करीबन 100-125 के लगभग मकान हैं जिनको 60-70 वर्ष का लम्बा समय हो गया है। सभी मकान पुष्तैनी व खरीदषुदा हैं। वर्तमान सभापति कमल राठौर ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए इस रोड को गलत रूप से अनाधिकृत अतिक्रमण बताकर इस बाबत नोटिस जारी करवा दिये हैं जो विधि के विपरीत है। नगर परिषद चन्द व्यक्तियों से मिलीभगत कर यह कृत्य दुर्भावनावश करवा रही है। भू-माफियाओं को फायदा पहुँचाने के कारण यह निर्णय नगर परिषद् की मिलीभगत से लिया गया है जो पूर्णतया गलत है।
इस निर्णय से वहाँ निवास करने वाले लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मौहल्लेवासी शम्भूदयाल व्यास, डाॅ. घनष्याम बरदानियाॅ, पीयूष जालान, चन्दालाल जैन एडवोकेट, बृजमोहन गोयल, बनवारीलाल गोयल, सत्यप्रकाष गोयल, अभय सत्संग भवन बारां (अषोक प्रधान एडवोकेट), अनिल कुमार, चन्द्रप्रकाष सिंघल, गणपतलाल गोयल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज गाड़िया, योगेन्द्र गर्ग, अनोज कुमार एडवोकेट, सुरेष, वीरेन्द्र कुमार एडवोकेट, सुरेष कुमार मल्होत्रा, हेमन्त कुमार सिंघल, अषोक सक्सेना, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेष शाहबादी, जगदीष नागर, महेष नागर आदि ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like