GMCH STORIES

कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति से विद्यार्थियों का मन मोहा

( Read 4767 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
बारां । स्पिक मैके की वर्कशाॅप डेमोन्स्ट्रेशन सीरीज के तहत आज केरल से आई सुश्री श्रीलक्ष्मी गोवर्धन ने राज0 बालिका उच्च माध्य0 विद्या0 अन्ता एवं राज0 उच्च माध्य0 विद्यालय ठीकरिया में अपने कुचिपुड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सैंकड़ौं विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की इस विधा से अवगत करवाया। स्पिक मैके काॅ-आॅर्डिनेटर हरिमोहन बंसल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुश्री गोवर्धन ने रावण द्वारा मंदोदरी हरण के कथानक पर आधारित ‘‘मंदोदरी शब्दम्’’ पर नृत्याभिनय से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद छात्राओं को मंच पर बुलाकर अपने साथ कुचिपुड़ी नृत्य की प्रारम्भिक मुद्राओं अरमंडी, मुरमंडी आदि का अभ्यास करवाते हुये भूमि प्रणाम करना सिखाया। विद्यार्थियों को कुचिपुड़ी नृत्य की सैद्धान्तिक जानकारी देते हुये गोवर्धन ने बालकृष्ण की लीला पर आधारित ‘पूतना वध’ पर नृत्याभिनय करके बालकृष्ण द्वारा पूतना वध की कथा का जीवंत चित्रण अपने नृत्य द्वारा किया। एवं लगातार कुचिपुड़ी के तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाते हुये परम्परागत कांसे की थाली पर ‘तरंगम’ नृत्य की प्रस्तुति देते हुये करतल ध्वनि के मध्य अपने कार्यक्रम को समाप्त किया। राज0 बालिका उच्च माध्य0 विद्या0 अन्ता में प्रिंसिपल साधना शर्मा व शिक्षिका आरती शर्मा ने एवं राज0 उच्च माध्य0 विद्या0 ठीकरिया में प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा ने कलाकार का स्वागत् किया एवं कार्यक्रम के अन्त में स्पिक मैके का धन्यवाद ज्ञापित किया। दोनों ही स्थानों पर संचालक स्पिक -मैके के कार्यकत्र्ता शैलेष महाराजा ने किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like