GMCH STORIES

डेंगू दिवस मनाया, की जनजागरूकता

( Read 3463 Times)

17 May 19
Share |
Print This Page
डेंगू दिवस मनाया, की जनजागरूकता

कोटा मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिले में गुरूवार को राश्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनष्याम मीणा ने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर आईईसी कॉर्नर बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। जहां मच्छर के लार्वा और लार्वा भक्षक गम्बूषिया मछली का भी प्रदर्षन किया गया। डेंगू रोग से बचाव, उपचार और रोकथाम संबधी पोस्टर, बेनर पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इससे डेंगू रोग किस मच्छर के काटने से फैलता है, मच्छर का जीवन चक्र, डेंगू रोग के कारण, लक्षण व बचाव-उपचार व रोकथाम के बारे मे जानकारी मिली। वहीं, एएनएम व आषा द्वारा घर-घर सर्वे व एंटीलार्वल एक्टिविटी की गई। साथ ही बुखार के रोगियों की पहचान, ब्लड स्लाईड कलेक्षन, हाई रिस्क ग्रुप को संवेदनषील करना, सोर्स रिडक्षन यथा कूलर, टंकियों, गमले, परिण्डे आदि को चैक कर लार्वा पाए जाने पर नश्ट करने की कार्यवाही की गई। डॉ मीणा ने बताया कि षहर के एलन कॉचिंग संस्थान में भी आईईसी कॉर्नर बनाकर स्टूडेंट्स को जागरूक किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like