GMCH STORIES

स्वच्छ संवाद – जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता संगोष्ठियों का आयोजन

( Read 16506 Times)

17 Sep 18
Share |
Print This Page
स्वच्छ संवाद – जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता संगोष्ठियों का आयोजन
रेलवे विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2018 तक मनाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में दूसरे दिन स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में जोधपुर मंड़ल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से संवाद व संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता विषय पर पोस्टर व पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, डेगाना, मेड़ता रोड़ सहित विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रेलयात्रियों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता के संबंध जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें स्वच्छ्ता को आदत में शामिल करना होगा। सफाई होने के पश्चात्‌ उसको बनाये रखने के लिये जनता , यात्री सभी का सहयोग अतिआवश्यक है । गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान होने संबंधी जानकारी दी गई तथा कचरा कम करने की आदत को अपनाने की आवश्यकता बताई गई ।
रामदेवरा, मेड़ता रोड़ व जैसलमेर रेलवे स्टेशनों तथा आस-पास की रेलवे कॉलोनियों में सहायक वाण्ज़िय प्रबन्धक श्री राजेश सिंह व अन्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके साफ सफाई की गई तथा विभिन्न रेल यात्रियों से फीडबैक लिया गया । ज्ञानोदय इंगलीश मीडियम स्कूल जोधपुर तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नई पीढी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये स्वच्छता की आवश्यकता बताई गई तथा स्वच्छता विषय पर ड्रांइग व पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।
इसके अतिरिक्त आज भी कई स्टेशन पर कर्मचारियों व यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई तथा जोधपुर रेल मंड़ल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like