GMCH STORIES

नवज्योति गोगोई द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा

( Read 15928 Times)

24 May 20
Share |
Print This Page
 नवज्योति गोगोई द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा

जैसलमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण लगातार शहर में लॉकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बिना कारण बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनांक 23.05.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिद्धू के साथ, राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर कोरोना के सम्बध में दिये विशेष दिशानिर्देश

श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिशानिर्देशदिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये तथा सोशल डिस्टसिंग का पालन नहीं करने वालों, मास्क नहीं पहनने वालों, एवं क्वारेटाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉकिरनकंगसिध्दूके साथ राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, मुकेश चावडा उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्लु, भवानीसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, भवंरलाल उनि पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर उपस्थित रहे।

लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिये निर्देश

श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस अधिकारीयों को लोकल एवं स्पेशल एक्ट में मुख्यतया आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने तथा राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप पान, गुटखा एवं तम्बाकु बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

डयूटी के दौरानसावधानीरखनेकेदियेनिर्देश

श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण डयूटी में लगे हुए है वो सभी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देवे तथा सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करें तथा आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like