GMCH STORIES

विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन

( Read 18812 Times)

16 Aug 18
Share |
Print This Page
विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन डाबला| स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाबला में आज ७२ वें स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता भाटी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं विशिष्ठ अतिथि श्री रमेश सुथार, सरपंच, श्री कल्याण सिंह, पूर्व संरपच एवं श्री भीम सिंह थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार व्यास एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता भाटी द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुये विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम परेड, पीटी, बेल्जियम एवं पिरामिड आदि का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय के कक्षा १० एवं १२ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों को सिल्वर पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवितायें, भाषण, नाटक एवं घोष वादन आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। श्रीमती सुनीता भाटी द्वारा अपने उद्बोधन में उनके द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार को ७२ वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें दी गयी एवं साथ ही विद्यालय में आयोज्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा गया कि ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार के भरपूर सहयोग से इस तरह के सफल आयोजन संभव हैं एवं उनके द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार को उन्हें इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का हिस्सा बनाने एवं सरकारी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही उनके द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतन्त्रता दिवस के महत्व एवं इसे प्राप्त करने में योगदान देने वाले शहीदों के बारे में एवं किन बाधाओं को पार कर यह स्वतन्तत्रा हमें हासिल हुयी आदि से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। साथ ही इनके द्वारा ग्रामवासियों से निवेदन किया गया कि वे भी आगे बढकर विद्यालय के विकास में भागीदार बने।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन श्रीमती मधुबाला पुरोहित, व्याख्याता द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like