GMCH STORIES

अमेरिका में बर्फबारी पांच की मौत

( Read 16823 Times)

04 Mar 18
Share |
Print This Page
अमेरिका के पूर्वी तट पर एक प्रचंड तूफान के बाद भारी बारिश एवं बर्फबारी से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और हजारों उड़ानें बाधित हुईं तथा वा¨शगटन में संघीय सरकार के कार्यालयों को बंद करना पड़ा। नेशनल वेदर सर्विस ने बताया, न्यूजर्सी से लेकर मेसाचुसेट्स तक तटीय बाढ़ के अलर्ट जारी कर दिए गए हैं और पूर्वात्तर से लकर मध्य अटलांटिक क्षेत्र तक तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। शीत तूफान ‘‘रिले’ के कारण न्यूयार्क राज्य के पश्चिमी एवं पूर्वी हिस्सों में एक फुट (30.5 सेंटीमीटर) से ज्यादा बर्फबारी हुई जबिक तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। तूफान शनिवार तड़के तक कमजोर पड़ सकता है। सभी पांच लोगों की मौत गिरते हुए पेड़ की चपेट में आने से हुई। ‘‘फ्लाइटअवेयर’ वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को 3,000 से ज्यादा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई और 2,400 से ज्यादा अन्य में देरी हुई।स्की रिसोर्ट में हिमस्खलन से दो घायल : कैलिफोर्निया में आए एक शीत तूफान से एक स्नोबोर्डर की मौत हो गई जबकि सियेरा नेवाडा स्की रिसोर्ट में पांच लोग हिमस्खलन की चपेट में आ गए और उनमें से दो घायल हो गए। शुक्रवार को सैक्रमेंटो के पूर्व में 177 किलोमीटर दूर स्थित स्कॉ वैली स्की रिसोर्ट में आई आपदा के बाद दर्जनों बचावकर्मी एवं कुत्तों का बचाव दस्ता पहुंचा।स्थानीय टेलीविजन स्टेशनों के एक वीडियो में बचावकर्मी बर्फ में दबे एक व्यक्ति को बाहर निकालते दिख रहे हैं। खबर के मुताबिक एक व्यक्ति के शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बाकी तीन लोगों को कोई चोट नहीं लगी। रिसोर्ट बंद कर दिया गया। 42 साल के वेन्यू झांग की बृहस्पतिवार को शीत तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like