GMCH STORIES

रिकवरी दर 60.81 प्रतिशत.95 लाख से अधिक नमूनों की जांच

( Read 15900 Times)

04 Jul 20
Share |
Print This Page
रिकवरी दर 60.81 प्रतिशत.95 लाख से अधिक नमूनों की जांच

कोविड-19 अपडेट रिकवरी के मामले सक्रिय मामलों से करीब 1.6 लाख अधिक
रिकवरी दर 60.81 प्रतिशत95 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई


नई दिल्ली, देश में कोविड-19 से रिकवरी के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह भारत सरकार द्वारा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 की रोकथाम नियंत्रण और प्रबंधन के लिए किए जा रहे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। देश में अब सक्रिय मामलों के मुकाबले स्वस्थ रोगियों की संख्या 1,58,793 अधिक है। इसके कारण कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 60.81 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 14,335 रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही देश में स्वस्थ होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 3,94,226 हो गई है।
वर्तमान में देश में 2,35,433 सक्रिय रोगियों का उपचार किया जा रहा है।  
देश में नैदानिक प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के प्रसार के गंभीर प्रयासों के प्रतिदिन नमूनों की जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय 1,087 नैदानिक प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 780 सरकारी क्षेत्र में और 307 निजी क्षेत्र में हैं।
इन प्रयोगशालाओं में रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 584 हैं जिनमें 366 सरकारी और 218 निजी शामिल हैं।
    ट्रु नेट आधारित जांच प्रयोगशालायें 412 हैं जिनमें 381 सरकारी और 31 निजी हैं।
    सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालायें 91 हैं जिनमें 33 सरकारी और 58 निजी हैं।
मामलों की जांच, संपर्कों का पता लगाना और उपचार (टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट) की रणनीति के फलस्वरूप लोगों के सामने नमूनों की जांच करवाने की बाधाएं दूर हुई हैं और राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में जांच की सुविधाओं का व्यापक रूप से विस्तार होने के कारण प्रतिदिन नमूनों की जांच के कार्य में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 2,42,383 नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 95,40,132 नमूनों की जांच की गई है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए, दिशा-निर्देश और सलाह नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर technquery.covid19@gov.in और अन्य प्रश्नों के लिए भेजे जा सकते हैं।
कोविड-19 पर किसी भी प्रश्न के मामले में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें।
कोविड-19 पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like