GMCH STORIES

भामाशाह योजना से मिली राहत

( Read 13012 Times)

19 Dec 16
Share |
Print This Page
उदयपुर । ब्लड केंसर से पीडत बच्चे का भामाशाह योजना में जीबीएच मेमोरियल केंसर हॉस्पीटल में इलाज किया गया। शुरूआत में यह बच्चा चल फिर भी नहीं पा रहा था। अब वह आराम से घूमने फिरने लगा है और परिवार को भी राहत मिली है।
अजमेर जिले का रहने वाला दीशांत बंजारा ५ पुत्र सादिक बंजारा ब्लड केंसर से पीडत है। करीब ६ महीने पहले इसे ब्लड कैंसर (B-ALL ) होने का पता चला था। यहां जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में डॉ. मनोज महाजन ने इसकी FLOW CYTOMETRY और BONE MARROW की जांच कराई। इसकी रिपोर्टिंग में ब्लड कैंसर की स्थिति का पता चला। उसे इसके चलते फेफडे में पानी भरने, सांस लेने में दिक्कत और दिल के पास पानी भरने की शिकायत थी। इसे भामाशाह योजना में इलाज देते हुए कीमो थैरेपी दी गई। अब उसके फेफडे व दिल के पास पानी नहीं भरता और सांस लेने में भी दिक्कत नहीं रहती। वह अब आराम से चलने फिरने लगा है और काफी हद तक कैंसर से भी राहत मिली है।
भेड बेचकर करा रहे थे इलाज
दीशांत के पिता सादिक का कहना है कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्होंने अजमेर, जयपुर और अहमदाबाद भी इलाज कराया। वहां उसे टीबी और इंफेक्शन बताकर इलाज दिया गया। ब्लड कैंसर का संकेत उन्हें अहमदाबाद में दिया गया। उसके बाद से वे काफी परेशान थे। उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए भेड भी बेच दी थी। वह पैसा भी अहमदाबाद में खर्च हो गया था। तब उन्हें जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल का पता चला और यहां इलाज शुरू किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बच्चे का इलाज भी निशुल्क हुआ और उसके साथ रहने में भी इसलिए दिक्कत नहीं हुई क्योंकि हॉस्पीटल से रहने, खाना-पानी की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like