GMCH STORIES

हार्ट के रोगियों को अधिक सावधानी की आवश्‍यकता : डां. सी. पी. पुरोहित

( Read 10076 Times)

02 Apr 20
Share |
Print This Page
हार्ट के रोगियों को अधिक सावधानी की आवश्‍यकता : डां. सी. पी. पुरोहित

उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्‍ट डां. सी. पी. पुरोहित ने हार्ट के रोगियों के बचाव में बात करते हुए सुजाव दिया कि कोरोना वायरस हार्ट के रोगियों के लिए ज्यादा खतरनाक है व कौनसी सावधानियां रखकर हार्ट के रोगी इससे दूर रह सकते है।
डॉ पुरोहित ने बताया की सोश्‍यल डिस्टेसिंग रखते हुए बार-बार हाथ धोना एवं घर से बाहर नहीं निकलना तो सभी के लिए बहुत जरुरी है लेकिन ऐसे रोगी जिनको हार्ट फेलियर व हार्ट के पंपिग जैसी समस्‍याएं है तो उपरोक्त सावधानियों के अलावा वे अपनी दवाईयां नियमित लें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें ताकि वे स्‍वस्‍थ्‍य जीवन यापनकर सकें।
उन्‍होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर घबरायें नहीं क्योंकि घबराने से समस्या बढ़ जाती है। तुरंत अस्पताल पहुंचे। इस समय अस्पताल 24 घंटे खुले रहकर जन सेवा के लिए कटिबद्ध हैं। सभी चिकित्सक समाज को कोरोना से बचाने के लिए रात-दिन काम कर रहें है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like