GMCH STORIES

रोशनी सुपर 100 वुमन पावर अवार्ड से सम्मानित

( Read 12823 Times)

11 Mar 19
Share |
Print This Page
रोशनी सुपर 100 वुमन पावर अवार्ड से सम्मानित

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के पाडवा गांव की रोशनी बारोट को उदयपुर में रोटरी क्लब पन्ना की ओर से वूमंस डे पर आयोजित समारोह में सुपर 100 वुमन पावर अवार्ड से नवाजा गया है। रोशनी का यह खिताब उन 100 पावरफुल महिलाओ के बीच मिला है, जिन्होंने संगीत, कला, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा, स्पोर्ट्स, बिजनस वुमन जैसे कई क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की है। रोशनी को यह अवॉर्ड एक आदिवासी अंचल की बेटी होने के बावजूद मॉडलिंग क्षेत्र में अपनी मेहनत से सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश - विदेश तक एक पहचान बना कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है। समारोह में रोशनी को रोटरी क्लब पन्ना की अध्यक्ष तारिका भानु प्रताप, श्रद्धा गट्टानी, अशोक पालीवाल, निर्मल कुणावत और उदयपुर शहर की कई दिग्गज हस्तियों के हाथों प्रदान किया गया। गौरतलब है कि रोशनी पिछले कई सालों से मॉडलिंग के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है जिसके फलस्वरूप हाल ही में उन्हें दुबई में आयोजित माइलस्टोन मिस इंडिया-  2019 में रनर अप का खिताब मिला है। इसके साथ ही बेणेश्वर धाम में बेणेश्वर मेले के दौरान भी रोशनी डूंगरपुर जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा के हाथों मेवाड़ नी रूपारी के खिताब से नवाजी जा चुकी है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like