GMCH STORIES

रेनो क्विड नये एडवांस फीचर्स के साथ लंाच

( Read 15994 Times)

20 Feb 19
Share |
Print This Page
रेनो क्विड नये एडवांस फीचर्स के साथ लंाच

उदयपुर। चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी रिनोल्ट ने नये एडवांस फीचर्स के साथ नई रेनो क्विड गाडी आज उदयपुर में स्थानीय डीलर रेनो दिवाकर मोटर्स पर रेनो इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप खेडा ने लॉन्च की।

दिवाकर मोटर्स के प्रींसिपल राजीव नामजोशी ने आज यहंा आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि नई क्विड को मेन्युअल व ओटोमेटिक के साथ 0.8 व 1.0 लीटर स्मार्ट कन्ट्रोल एफिशयेंसी पावरट्रेन दोनों ट्रासमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी ७ाुरूआती कीमत मात्र् 2.72 लाख रूपयें है।

उन्हने बताया कि रेनो इंडिया की सबसे अधिक अट्रक्टिव,इनोवेटिव व अफोर्डेबल कार है जो कि एक गेम चेंजर और वॉल्यूम ड्राईवर के रूप में उभरी है। रेनो इंडिया इसकी अब तक पौने तीन लाख गाडया बेच चुकी है। नई रेनो क्विड रेंज को प्रथम सेगमेंट सुरक्षा सुविधाओं और एक नई 17.64 सेमी.टच स्क्रीन मीडियानेव इवॉल्यूशन के साथ बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के साथ लॉन्च किया है।

सुरक्षा को देखते हुए नई क्विड रेंज में इलेक्ट्रोनिक ग्रेक डिस्ट्रिब्यूशनके साथ एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम,ड्राईवर एयर बैग,ड्राईवर व सह ड्राईवर सिल्ट बैल्ट रिमांइडर,स्पीड अलर्ट,सभी वेरियंट में मानक सहित कई सकि्रय व नि६क्रय सुरक्षा सुविधायें मिलती है।

नयी रेनो क्विड रेंजः नए टचस्क्रीन मीडियानेव के साथ

न* रेनो क्विड रेंज में कैपेसिटी व टच स्क्रीन के साथ एक नया और सहज 17.64 सेमी.टच स्क्रीन मीडियानेव सिस्टम मिलता है। न* कनेक्टिविटी प्रणाली जो एंड्राॅइड और एप्पल कार प्ले दोनों के साथ कम्पेटिबल है। इसमें एक ’पुश टू टॉक’ बटन है, जो एक बटन के प्रेस के साथ संगीत, वीडियो, नेविगेशन जैसे सभी पसंदीदा एप्लिकेशन्स संचालन को आसान बनाताहै।

नयी रेनो क्विड रेंजः पावर और डिजाइन का एक अद्भुद संगम

रेनो क्विड रेंज को पावर देने वाली 0.8 लीटर और 1.0 लीटर एससी* (स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी) बेहतरप्रदर्शन औरबेहतरीन इन-क्लास फ्यूल एफिशिएंसी के लिए डिजाइन की ग*है।

आरामदायक और आसान- आरमेट शफ्ट कंट्रोल डॉयल के साथ

*जी-आर गियरबॉक्स एक 5-स्पीड ऑटोमेटेडमैनुअलट्रांसमिशन (एएमटी) तकनीक है जो रेनों की समृद्ध और सफल विशेषज्ञता फॉर्मूला1 से निकली है। इस सेक्लच मुक्त ड्राइऋृवग संभव हो पाएगी और ईंधन भी बचेगा। इसकी एडवांस्ड नियंत्र्ण यूनिट सहज और तना व मुक्त ड्राइऋृवग अनुभव प्रदान करने के लिए चिकनी और नियमित गति के लिए ड्राइऋृवग परिस्थितियों के अनुसार गियर शिऋृफ्टग को स्वचालित रूप से अनुकूलित करती है।

*जी-आर गियर बॉक्स को एक शफ्ट कंट्रोल डॉयल के साथ संचालित किया जा सकता है जो सेन्ट्रल कंसोल पर इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे स्थित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like