GMCH STORIES

किसान एक्सप्रेस अब हमारी हुई, गंगानगर आने का रास्ता साफ हुआ

( Read 6111 Times)

22 Jun 20
Share |
Print This Page
किसान एक्सप्रेस अब हमारी हुई, गंगानगर आने का रास्ता साफ हुआ

श्रीगंगानगर, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से बठिण्डा से दिल्ली के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस के श्रीगंगानगर या हनुमानगढ तक विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया हैं। उत्तर रेलवे व उत्तर पश्चिम रेलवे के परिचालन विभाग के बीच एक समझौते के बाद यह सम्भव हुआ है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि बठिण्डा से वाया सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक दिल्ली जाने वाली ट्रेन को बठिण्डा के बाद वाया मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ जंक्शन, सादुलशहर श्री गंगानगर तक विस्तारित करने की मांग लगातार की जा रही थी। इस सम्बंध में सांसद श्री निहालचंद की ओर से भी रेलवे बोर्ड को लिखा गया था। इस सम्बंध में सांसद के निर्देश पर भीम शर्मा की ओर से बीकानेर, अम्बाला व दिल्ली में अधिकारियों के साथ अनेक मीटिंग भी समय समय पर की गयी थी। कुछ माह पूर्व दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबन्धक राजीव सक्सेना से भी मुलाकात की गयी थी। इस मामले में अनुरक्षण की तकनीकी समस्या लगातार आडे आती रही। अब उत्तर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मध्य समझौते में इस समस्या का हल निकाल लिया गया हैं। भीम शर्मा ने बताया कि दोनों जोन के बीच पहले श्रीगंगानगर-हरिद्वार इन्टरसिटी गाडी संख्या १४७११/१२, श्रीगंगानगर-दिल्ली इन्टरसिटी गाडी संख्या १२४८१/८२ व फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस गाडी संख्या १४७३१/३२ के रैक लिंक थे, जिनका अनुरक्षण श्रीगंगानगर में हो रहा था। ऐसे में उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्रा की गाडी संख्या १४५१९/२० किसान एक्सप्रेस का अनुरक्षण बठिण्डा में होने के कारण यह कही और नही जा सकती थी। इस तकनीकी वजह से किसान एक्सप्रेस का विस्तार सम्भव नही हो पा रहा था। अब दोनों जोन के अधिकारियों के मध्य समझौते में उत्तर रेलवे के मालिकाना हक वाला किसान एक्स का रैक उत्तर रेलवे व फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस का रैक उत्तर पश्चिम को मिल गया हैं व दोनों ही ट्रेनों के नम्बर का भी आदान प्रदान हो गया हैं तथा रैक कम्पोजिशन समान कर दिये गये हैं। किसान एक्सप्रेस अब १४७३१/३२ व फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस १४५१९/१४५२० के नम्बर से संचालित हुआ करेगी। हरिद्वार-दिल्ली इन्टरसिटी ट्रैन के रैक लिंक में अब फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस का लिंक हट जायेगा व इसकी जगह किसान एक्सप्रेस का लिंक जुड जाएगा।

ये होगा बडा लाभ

फाजिल्का से दिल्ली ट्रैन अक्सर देरी से पहुंचती थी। कोहरे के दिनों में ज्यादा लेट होने के कारण दिल्ली से श्रीगंगानगर रवाना होने वाली इन्टरसिटी लेट होती रही हैं। फाजिल्का में न ही ट्रेन में सफाई होती थी व न ही कोच में पानी भर जाता था। टॉयलेट सडांध मारते थे। इसकी वजह से यात्रिायों की अक्सर शिकायतें मिलती रहती थी। अब किसान एक्स का लिंक होने से बठिण्डा में यह समस्या नही रहेगी। रही बात इसके विस्तार की तो देर सबेर यह श्रीगंगानगर या हनुमानगढ तक विस्तारित हो ही जायेगी। इलाके को संगरिया, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी के लिये आरामदायक एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ मिलने की संभावना बन गयी हैं। इसके विस्तार के सम्बंध में सांसद निहालचंद जल्द ही रेल मंत्राी पीयूष गोयल से सम्फ करेंगे।

&&&&&&&&&&&&


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like