GMCH STORIES

मौका देख केजरीवाल ने छोड़ा एलजी का घर

( Read 13269 Times)

20 Jun 18
Share |
Print This Page
मौका देख केजरीवाल ने छोड़ा एलजी का घर ।नौ दिनों से एलजी हाउस में डटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना धरना खत्म कर दिया । हाईकोर्ट की फटकार के बाद आज एलजी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर तत्काल सचिवालय में जाकर अधिकारियों के साथ गतिरोध दूर करने को कहा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर धरना खत्म करने का ऐलान किया। हालांकि केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों की उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। अधिकारियों व निर्वाचित सरकार के बीच मध्यस्थ बनने की जगह उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल से कहा कि वह दिल्ली सचिवालय जाकर अधिकारियों में विास बहाली के लिये बैठक करें। राजनिवास से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है। इसका खात्मा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद ही होगा। मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों व पार्टी समर्थकों से बात करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अधिकारियों के जरिये देश के संघीय ढांचे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। बकौल केजरीवाल, वह अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं। 90 फीसद अधिकारी अच्छे हैं। उनके साथ मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए उनकी सरकार काम करेगी। इससे पहले मंगलवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों की सुरक्षा मुहैया कराने की उनकी अपील का दिल्ली के अधिकारियों ने स्वागत किया है।इसके जवाब में उपराज्यपाल ने दोपहर बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उपराज्यपाल ने कहा कि वह पहले भी अधिकारियों व चुनी हुई सरकार के बीच विास बहाली की सलाह दे चुके हैं। मुख्यमंत्री की अधिकारियों को सुरक्षा देने की अपील पर खुशी जाहिर करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि अधिकारी भी इसका स्वागत कर रहे हैं। वह दिल्ली सचिवालय में बैठकर मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। उपराज्याल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह सचिवालय जाएं और दिल्लीवालों के हित में बातचीत के माध्यम से दोनों पक्ष अपनी आशंका व चिंता का उचित तरीके से समाधान निकालें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like