GMCH STORIES

14 जोडों को मिलेंगे भूखण्ड,दावतनामा का हुआ विमोचन

( Read 11019 Times)

25 Jan 17
Share |
Print This Page
14 जोडों को मिलेंगे भूखण्ड,दावतनामा का हुआ विमोचन उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 29 जनवरी को टाउनहॉल प्रंागण में आयोजित होने वाले संभागीय सर्व समाज सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले 14 जोडों को चित्तौडत्र्गढ जिले के फलासिया गांव में भूखण्ड दिये जाऐंगे। सामूहिक विवाह के आज को दावतनामे का आज विमोचन किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस प्रथम सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोडों में से 2 जोडे हिन्दू समाज के शामिल हुए है। सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए दावत नामें का आज लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की कोठियों की गुवाडी में आयोजित बैठक में विमोचन किया गया। जिसमें शख मुस्तफा रजा,८ोख खालिद बेहजाद खान,हाजी सलीम अगवानी,हाजी रफीक पठान,सायना बानो, अफसाना पठान, नफीस ७ोख,डॉ. इकबाल सागर,,शमीम बानो उपिस्थत थे। मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान पाक की तिलावत की और कामयाबी की दुआ की।
डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाले इस प्रथम सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन के नाम 15000 रुपये की एफडी व 500 स्कावर फीट का एक प्लाट के साथ साथ शादी तीन चांदी व सोने की चीजें, फ्रिज, टीवी, कुलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दिवाल घडी, गैस सिलेंडर चुल्हा सहित बेड, सेन्टर टेबल, चोकी, दो कुर्सी, गद्दा बेड शीट कम्बल दो तकिये 21 बरतन, शादी का जोडा, दुल्हा दुल्हन को तोहफे में अनेक उपहार दिए जाऐंंगे।
उन्हने बताया कि इस के साथ सामूहिक विवाह के लिये नियम व शर्ते लागू की गई। जिसमें लडकी की उम्र 18 वर्ष लडके की 21 जन्म तिथि प्रमाण पत्र् अंकतालिका, टीसी ही मान्य होगी। लडकी का एसबीजे बैंक या राष्ट्री*त बैंक में खाता विवाह पंजीयन राशि वर पक्ष 31786 व वधु पक्ष से 31786 रूपयें एक मुश्त जमा करानी होगी। कमेटी द्वारा बनाये शर्तों अनुसार वर वधू दोनों पक्ष 75-75 व्यक्ति अपने साथ ला सकेंगे। प्लॉट व एफडी लडकी के नाम होगी और प्लॉट की रजिस्ट्री हेतु आव७यक कार्यवाई का खर्चा दोनों पक्षों से लिया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like