GMCH STORIES

भाग्यशाली होते हैंवो माता-पिता जिनके घर बेटी जन्म लेती है

( Read 13999 Times)

28 Sep 20
Share |
Print This Page
भाग्यशाली होते हैंवो माता-पिता जिनके घर बेटी जन्म लेती है

फिल्म उद्योग एवं व्यापार संघ राजस्थान के सचिव मुकेश सागर ने बताया कि 27 सितंबर 2020 रविवार शाम को राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में चैयरमैन प्रवीण सुथार की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से रखा गया, रखा गया, जिसमें पूर्व राज्य बाल संरक्षण आयोग राजस्थान की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, बाड़मेर से रूमा देवी (नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित), नासिक से जादूगर डॉ.पल्लवी, उज्जैन से साध्वी हेमलता दीदी सरकार , जयपुर से समाजसेवी कंचन शर्मा, कानपुर से प्रीति शुक्ला उपस्थित रही। मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियां देश की धरोहर है इनको सम्मान देना चाहिए साथ ही इन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। भ्रूण हत्या पर पूर्णतया लगाम लगनी चाहिए। रुमा देवी ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानी से दर्शकों को रूबरू कराया, एवं बेटियों को शिक्षित करने की बात कही। साध्वी हेमलता दीदी सरकार ने कहा की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उनको उचित अवसर प्रदान करने चाहिए। वही समाज सेविका कंचन शर्मा ने बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं ऐसे मामलों पर प्रशासन को सख्त होने की सलाह दी है। कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर ऑल इंडिया रेडियो लखनऊ की उद्घोषक प्रीति शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में फिल्म उद्योग एवं व्यापार संघ राजस्थान के चेयरमैन प्रवीण सुथार ने कहा कि वो माता-पिता बहुत भाग्यशाली होते हैं, जिनके घर बेटी जन्म लेती है। बेटियों के सम्मान में बेटी दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा भारत में बेटी दिवस मनाने एक मकसद बेटियों के साथ हो रहें अत्याचारों के विरुद्ध जागरुकरता फैलाना हैं। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें देश कि तमाम बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।उपाध्यक्ष बॉलीवुड गायिका रेखा राव एवं सचिव मुकेश सागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like