GMCH STORIES

गणतन्त्र दिवस -2020 का राज्यस्तरीय समारोह जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया

( Read 5884 Times)

26 Jan 20
Share |
Print This Page
गणतन्त्र दिवस -2020 का राज्यस्तरीय समारोह जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया
गणतन्त्र दिवस -2020 का राज्यस्तरीय समारोह
जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया गौरवमयी उत्सव
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया झण्डारोहण
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी व उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट भी रहे मौजूद
राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हुआ स्टेडियम
राजस्थान पुलिस के जवानों ने करतबों से बनाया माहौल को रोमाचंकारी
 
जयपुर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में झण्डारोहण किया। स्टेडियम में राज्यपाल श्री मिश्र ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुलाबी नगर के जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। गुनगुनी धूप के बीच मनाये गये राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में लोगों का जज्बा देखने को मिला। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों को हौसला बढ़ाया।
 
राज्यपाल श्री मिश्र ने पुलिसकर्मियाें द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी व उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट की मौजूदगी में हाडीरानी महिला बटालियन, 14 वीं बटालियन आर.ए.सी, आयुक्तालय, जयपुर (पुरूष), उत्तर प्रदेश पुलिस, आयुक्तालय, जयपुर, (महिला), कारागृह (जेल विभाग), जी.आर.पी., एस.डी.आर.एफ, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड (पुरूष), अरबन होमगार्ड (महिला), एन.सी.सी. (आर्मी विंग गल्र्स), एन.सी.सी.(आर्मीविंग बॉयज), सोफिया स्कूल, एम.जी.डी. स्कूल और स्काउट-गाइड की एक-एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री विकास कुमार सांगवान ने किया।
 
स्टेडियम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया। मोटरसाइकिलों पर राजस्थान पुलिस के जवानों के हैरत भरे रोमाचंकारी करतबों को दर्शकों ने खूब सराहा। राजस्थान सेन्ट्रल पुलिस बैंड, एमजीडी स्कूल बैंड और प्रिन्स एकेडमी सीकर के प्रदर्शन से कार्यक्रम संगीतमय हो गया।
 
पदक एवं पुरस्कार प्राप्तकत्र्ता - राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने समारोह में 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक - श्री हिन्दू सिंह, सहायक उप निरीक्षक यातायात हाल सेवानिवृत्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्री मुकुट बिहारी, हैड कॉस्टेबल 91, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर।
 
पुलिस पदक - श्री ज्ञान चन्द यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण, श्री सलविन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, बीकानेर, कुमारी वीणा शास्त्री, उप अधीक्षक पुलिस, निदेशक, बाल निदेशालय, जयपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत, पुलिस, निरीक्षक आयुक्तालय, जयपुर, श्री रतन सिंह उप निरीक्षक पुलिस, आयुक्तालय, जोधपुर, श्री मदन लाल, प्लाटून कमाण्डर, प्रथम बटालियन आरएसी, जोधपुर, श्री लक्ष्मीनारायण सैनी, सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक, पुलिस एसीबी एसआईयू, जयपुर, श्री केवल दास वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर हाल जिला पाली, श्री रामबाबू शर्मा, हैड कॉस्टेबल 134, सीआईडी (सीबी) जयपुर, श्री महावीर सिंह, हैड कॉस्टेबल 45, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, श्री हाकम अली (सेवानिवृत्त) हैड कॉस्टेबल 72, पांचवी बटालियन आएएसी, जयपुर, श्री हरिसिंह, हैड कॉस्टेबल, ड्राईवर 278, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, श्री कानाराम, हैड कॉस्टेबल 130, दसवीं बटालियन, आएसी, बीकानेर, श्री तेज कुमार, कॉस्टेबल 946, हाल हेड कांस्टेबल 175, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा, जयपुर, श्री तारकशाह कांस्टेबल 291, एसीपी लाइसेंसिंग पुलिस आयुक्तालय जोधपुर व श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी स्व. श्री भागीरथ सिंह मीणा कांस्टेबल 644, दसवीं बटालियन आरएसी इंडिया रिजर्व, बीकानेर।
 
राष्ट्रपति गृह रक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - श्री पंकज महर्षि, उप महासमादेष्टा, गृह रक्षा, मुख्यालय, जयपुर, श्री जबर सिंह, सेवानिवृत्त उप समादेष्टा, गृह रक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र, पाली, श्री दौलत सिंह, कम्पनी कमाण्डर, गृह रक्षा, प्रशिक्षण, जोधपुर,
राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - श्री फूल चन्द्र, जूनियर स्टाफ ऑफिसर, निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राज., जयपुर, श्री प्रभाती लाल बैरवा, डिवीजनल वार्डन, नागरिक सुरक्षा, जयपुर, श्री नरपल लाल, लीडिंग फायरमैन, नागरिक सुरक्षा, जोधपुर।
 
योग्यता प्रमाण पत्र - श्री भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, श्री नमित मेहता, जिला कलेक्टर, जैसलमेर, डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, श्री जसवंत सिंह, संयुक्त शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, श्री जयसिंह, शासन उप सचिव, कार्मिक(क-2) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, डॉ. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चतुर्थ, जयपुर, श्री कैलाश चन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ शासन उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, जयपुर, श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता, निदेशक एवं संयुक्त सचिव, आयोजना परिवीक्षण विभाग, श्री सुनील छाबड़ा, तकनीकी निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, डॉ. उम्मेद सिंह, संयुक्त निदेशक, पशुपालन, जयपुर, श्री सुरेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता (सिविल) आर.एस.आर.डी.सी. लि. यूनिट द्वितीय, जोधपुर, श्री विजय कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राज. जयपुर, श्री भास्कर दत्त त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी, एस.ए.पी., ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, श्री अजय कुमार मीना, अधीक्षक, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली, जयपुर, श्री मोहनलाल कायथवाल, निजी सहायक ऊर्जा मंत्री, राजस्थान, जयपुर, श्री अभिषेक भारद्वाज, सहायक अनुभागाधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर, श्री रूधाराम सेन, नायब तहसीलदार, निर्वाचन विभाग, नागौर, श्री हीरालाल सैनी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, श्री रामबाबू, सहायक कर्मचारी, कार्मिक -ख विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर।
 
लोक कला, आर्टीजन्स, विशिष्ट व्यक्तियों सामाजिक/कला/साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र- श्री रहीस भारती संगीत कला, सुश्री मनस्वी चौधरी नृत्य कला, श्री यश श्रोत्रिय, अभिनव कला, डॉ. अनुपमा सोनी, महिला उत्थान, 128 वीं पैदल वाहनी (प्रा.से.) जैसलमेर, वृक्षारोपण, डॉ. हेमंत राठौड़ चिकित्सा सेवा, डॉ. अंजली, स्वामी, महिला सशक्तिकरण, श्री गोविन्द्र प्रसाद दवे, समाज सेवा, श्री मनोज कुमार जैन, समाज सेवा, श्री असलम खान, समाज सेवा, श्रीमती नितिशा शर्मा, समाज सेवा, श्री अशोक कुमार नावरियां, समाज सेवा, श्री अजय शर्मा, पर्यावरण संरक्षण, श्री घीसू लाल, वन्य जीव संरक्षण, श्री महेश चन्द, शिक्षा, श्री बालाजी गौशाला संस्थान, गौ सेवा, श्री चौथमल साघ, राजस्थानी पोशाक डिजाइन, श्री नवल किशोर व्यास, रंगमंच एवं पत्रकारिता और श्री कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज को शास्त्रीय संगीत में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह स्थल पहुंचने पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने अगवानी की। समारोह में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। समारोह का संचालन श्री अरूण जोशी व डॉ. ज्योति जोशी ने किया।
 
राजभवन में झण्डारोहण - राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविवार को यहां राज भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डारोहण किया। राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र व प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई वितरित कीे।
 
राज्यपाल ने शहीदों को नमन किया - राज्यपाल श्री कलराज ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम के समीप अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल श्री मिश्र ने संदेश पुस्तिका में लिखा ‘‘ देश की रक्षा में बलिदान हुए शहीदों को शत्-शत् नमन। गणतंत्र दिवस पर सभी सैन्य बल जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं‘‘ ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like