GMCH STORIES

विद्यापीठ में रिसर्च और इंविटेशन प्रोग्राम होगी प्राथमिकता प्रो.. सारंगदेवोत

( Read 10102 Times)

28 Dec 19
Share |
Print This Page
विद्यापीठ में रिसर्च और इंविटेशन प्रोग्राम होगी प्राथमिकता प्रो.. सारंगदेवोत


उदयपुर  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि वर्ष 2020 में नए पाठ्यक्रमों  को लागू करना है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से लिया जाएगा वही आमंत्रित कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विकास के नए आयामों को तलाशा जाएगा विद्यापीठ में रिसर्च बेस प्रोग्राम  और इंविटेशन प्रोग्राम पर ज्यादा जोर दिया जाएगा सभी विभागों में अधिक से अधिक   रिसर्च  तथा ओरियन्टेशन प्रोग्राम पर ध्यान दिया जायेगा । वर्ष 2020 में शिक्षा, कला, प्रबन्ध, विधी चिकित्सा कृर्षि  कामर्स, कम्प्यूटर, एवं आईटी, सोसल वर्क, वं पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट,  से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर  राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय सेमीनारों का आयोजन किया जायेगां। युवाओं को कौषल विकास के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु  विद्यापीठ विष्वविद्यालय एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम  द्वारा स्किल डवलपमेन्ट आधारित पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे जेा कि भारत सरकार के कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा प्रमाणित होंगे जिनकी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रेाजगार हेतु मान्यता होगी। उन्नत भारत अभियान के तहत 20 गांवों की मूलभूत समस्याओं के निवारण के साथ-साथ उन्हे हाईटेक किया जायेगा। गांव में रोजगार खेल एवं तकनीकी जागरूकता अभियान तथा जल प्रबन्धन पर कार्यशाला की जायेगी। आगामी वर्ष में लॉ कॉलेज भवन का लोकार्पण, कृषि महाविद्यालय का भवन, डबोक में 100 बेड का चिकित्सालय जिसमें एलोपैथी, होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेदिक सुविधाएं होगी उस भवन का लोकार्पण, मीरा पीठ द्वारा मीराबाई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार, माघ दिवस पर एक साहित्यिक पुरस्कार, बावजी चतुरसिंह जी पर सेमीनार प्रमुख है। बैठक में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, गोधरा वि.वि. के प्रो. प्रतापसिंह चौहान, गोविन्दगुरू जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति       प्रो. कैलाश सोडणी, पूर्व दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानन्द शास्त्री, प्रो. जी.एम. मेहता, डॉ. हरीश शर्मा, विशेषाधिकारी डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. अमियानन्द गोस्वामी, प्रो. सुमन पामेचा सहित डीन व निदेशक मौजुद थे।
ंे
ये हैं भावी योजनाएं
स्मार्ट टेफिक सेंस एक साल कार्य करेंगे 110 षिक्षक और विद्यार्थी
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि वर्ष 2020 में विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में स्मार्ट टेफिक सेंस पर विष्वविद्यालय के 10 षिक्षकों के निर्देषन में 100 यूजी संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी एक साल तक कार्य करेंगे।विष्वविद्यालय स्मार्ट सिटी में टेफिक सेंस विकसित करने के लिए कुल 15 बिंदूओं पर कार्य करेगा। ष्षहर में गुड टेफिक सेंस किस पर विकसित किया जाए, इसके लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी, सुखाड़िया और जनजाति विष्वविद्यालयों सहित सभी विष्वविद्यालयों के कुलपतियों से तीन- तीन सुझाव लिए जाएंगे।
प्लेसमेन्ट शिविर लगेंगे - विश्वविद्यालय द्वारा गांवों में छः माह  की अवधि में जिला रोजगार कार्यालय के साथ मिलकर रोजगार शिविर लगाये जायेंगे  गौरतलब है कि इसमें 8 से 10वी पास लोगों के लिये स्कीम डेवलपमेन्ट रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे । रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सम्पर्क में ऐसी कई कम्पनियॉ है जो 8 से 10 हजार रूपये का मासिक पेकेज दे सकती है।
नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जायेगा । साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्कील डेवलपमेन्ट सम्बन्धि अभियान चलायें जायेगे  इससे ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के बुजुर्गो को चिकित्सक, काउंसलिंग कर नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करेंगे । जरूरत होने पर रोगी को नशा मुक्ति केन्द्र या अस्पताल में भी भर्ती किया जायेगा ।
बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष कक्षाएं- इसे शहरी क्षेत्रों से चिकित्सकों को बुलाकर गांवों में हफ्ते में एक बार व्याख्यान करवाया जायेगा । जब कि विद्यापीठ कार्यकर्ता रोज किसी नये विषय पर ग्रामीणों को जानकारी देंगे। इसमें बालिकाओं में आयरन की कमी, मासिक धर्म एवं प्रसव से जुडी जानकारियां एवं सावधानिया शामिल होगी तथा शिविर भी लगाये जायेंगे ।
समेकित कृषि एवं कम्पयूटर शिक्षा - समेकित कृषि के अन्तर्गत पशु पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, कृषि कार्य से जुडी सभी जानकारियां किसान एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे  जहॉ विषय विशेषज्ञों, ग्रामीणों को जानकारी देंगे  अभी बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा, ब्यूटी पार्लर, इन्टीरियर डेकोरेशन सम्बन्धी  कोर्स भी कराये जा रहे है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like