GMCH STORIES

ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

( Read 16276 Times)

26 Nov 19
Share |
Print This Page
ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आस पास के गांवों की आवष्यकता आधारित सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेष्य से सुवानिया पंचायत के भवानी पुरा गांव में सीसी रोड और पेयजल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण डायरेक्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर पंकज कुमार षर्मा ने किया। लोकर्पण समारोह में पंकज षर्मा का स्वागत पुरे गांव वासियों ने मार्ल्यापण और ढोल नगाडों से किया। शर्मा ने गांव में स्थित सामुदायिक भवन पर सभी ग्रामवासियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर षर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक गांवो की आधारभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयासरत है हमारा प्रयास है कि गांवो की सहभागिता से सकारात्मक परिवर्तन आएं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य कृशि पेयजल, आजिविका संवर्धन, महिला सषक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है।

सडक और पेयजल आपूर्ति को लेकर भवानीपुरा गांव वासियों की आवष्यकता को मद्देनजर रखते हुए सीसी रोड और पेयजल पाईप लाइन का निर्माण कार्य गत तीन माह से चल रहा था जिसके अंतर्गत पूरे गांव को राश्ट्रीय राजमार्ग से जोडने वाली पांच सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया। साथ ही गांव में कई वर्शो से पेयजल की समस्या को देखते हुए १२ सौ रनिंग मीटर पेयजल पाईप लाईन प्रत्येक घर तक पेयजल को उपलब्ध कराने के लिए बिछायी गयी है जिसके समुचित रखरखाव और प्रबंध संचालन का उत्तरदायित्व ग्रामवासियों ने वहन करने का जिम्मा लिया है। इस मौके पर गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने जिंक के द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पंकज कुमार षर्मा ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों, बुजुर्गो और महिलाओं के इस कार्यक्रम के प्रति जुडाव और सहयोग के लिए सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में सीएसआर हेड विषाल अग्रवाल, हेड प्रषासन एवं सुरक्षा ऋशिराज शेखावत, भवानीपुरा गांव के पूर्व सरपंच षंकर जाट, बालुराम जाट, परथु जाट, लक्ष्मण जाट, जोगेन्दर सिंह, षिव सिंह उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए इसी प्रकार की पाईप लाइन का कार्य सुवानिया, सालेरा और मेडीखेडा गांव के लिए भी किया गया है जिससे कि इन गांवों के पांच सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होगें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like