GMCH STORIES

देश की नामचीन 42 हस्तियों को राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी अवार्ड

( Read 39763 Times)

22 Sep 19
Share |
Print This Page
देश की नामचीन 42 हस्तियों को राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी अवार्ड

सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने मांग की है कि ब्राह्मणों को पुरे देश में आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश की 172 में से केवल नौ जातियां ऐसी है जो कि आरक्षण से बाहर हैं। इन जातियों में ब्राहम्ण, वैश्य, राजपूत, कायस्थ और अन्य जातियां शामिल हैं। केन्द्र ने आर्थिक आधार पर 10 प्रतिषत आरक्षण इन सभी जातियों को मिलाकर दिया है जो कि उंट के मुंह में जीरा है। आजादी के बाद देश में ब्राह्मण  समाज कमजोर हुआ है तथा उसेे अब संरक्षण की आवष्यकता है। ऐसे में आरक्षण प्रतिषत को बढाया जाये ये मांग हमारी पिछले 2 दषकों से लगातार चल रही है। आरक्षित जातियों की क्रीमीलेयर को भी बढ़ाकर मात्रा आठ लाख रूपये वार्षिक किया जाये।
सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से नई दिल्ली में आयोजित देश की नामचीन हस्तियों को ‘‘राश्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी’’ सम्मान एवं ‘‘राश्ट्रीय ब्राह्मण अधिवेशन में समारोह की अध्यक्षता करते हुये ये विचार कहे । पण्डित  मिश्रा ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज संघर्शकाल में जी रहा है। उसे अपने अतीत को सुरक्षित रखते हुये वर्तमान युग के साथ सामंजस्य बैठाना है और संस्कारों को आगे बढाना है।
मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सभी को दिशा दें और संस्कारों को आगे बढायें तो निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गो का उत्थान हो पायेगा। समाज के सभी वर्गो में ब्राह्मणों का सम्मान है लेकिन आज आवश्कता इस बात की है कि हम सब एकजुट रहकर नई पीढी को संस्कारवान बनायें ओर वर्तमान परिस्थितियों में देश ओर दुनिया के साथ चलते हुये भारतीय संस्कारों को पुरे विश्व में फैलायें।
इस अवसर पर आयुर्वेद विश्वविधालय  देहरादून के कुलपति डा. एस.के. जोशी ने कहा कि विश्वभर के ब्राह्मणों को सामुहिक रूप से संगठित होकर कार्य करना पडेगा साथ ही इन्होने पण्डित सुरेश मिश्रा को पुरे विश्व में ब्राह्मणों को संगठित करने के लिये कहा।
समारोह को सम्बोधित करते हुये परशुराम  कथा यात्रा के संयोजक आचार्य  राजेश्वर ने ब्राह्मणों की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला, महासभा के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने महासभा की गतिविधियों की जानकारी दी। सर्व ब्राह्मण महासभा दिल्ली के अध्यक्ष अविनाश मनन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
राश्ट्रीय स्तरीय इस समारोह में पुरे देश से 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सभी ने सामुहिक रूप से ब्राह्मण एकता पर बल दिया साथ ही पुरे देश में ब्राह्मण संगठनों को एकजूट करने की जिम्मेवारी भी पण्डित सुरेश मिश्रा को दी गई ।
इस अवसर पर‘‘राश्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी’’ सम्मान से प्रमुख रूप से आनन्द मिश्रा-भारतीय पुलिस सेवा (दिल्ली), डाॅ. आजाद कुमार कौषिक-चिकित्सा विज्ञान (कनाडा), डाॅ. एस.के. जोशी-मर्म चिकित्सा (हरिद्वार), मुधसूदन दाधीच- कौषल विकास (जयपुर), सुरेष मिश्रा-समाज सेवा (मुम्बई), डाॅ. चंदन चटर्जी-कौषल विकास (गुजरात), मनीश भाई त्रिवेदी-समाज सेवा (गुजरात), आर.एस. गोस्वामी-विधिक सेवा (उत्तर प्रदेष), पवन कुमार शर्मा-समाज सेवा (जयपुर), डाॅ. के.सी. पाण्डे-समाज सेवा (नई दिल्ली), पेरी गुरूस्वामी-समाज सेवा (आंध्र प्रदेष), श्रीमती रमा पाण्डेय-कला एवं साहित्य (दिल्ली), डाॅ. डी.पी. शर्मा -इंटरनेषनल टेक्नोलाॅजी (यूएन), संतोश हुदलीकर-लेखक एवं कवि (नाषिक), पंकज षर्मा-ज्योतिशी (राजस्थान), देवीषंकर षर्मा-समाज सेवा (जयपुर), मनीश विदेह-पत्रकारिता (गुजरात), अनिल जोशी-समाज सेवा (जयपुर), शैलेन्द्र  शर्मा -समाज सेवा (राजस्थान), ऋषभ शर्मा -समाज सेवा (राजस्थान), सुश्री अदिती शर्मा -पत्रकारिता (दिल्ली), महंत राजू शर्मा -समाज सेवा (राजस्थान), डाॅ. अनिल तिवाडी-समाज सेवा (मध्यप्रदेष), श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय-समाज सेवा (भोपाल), राजेष तिवारी-समाज सेवा (मध्य प्रदेष), पी.एम. भारद्वाज-कौषल विकास (राजस्थान), सुरेन्द्र चतुर्वेदी-समाज सेवा (उज्जेन), जुगल किषोर शर्मा -समाज सेवा (छत्तीसगढ), प्रमोद शर्मा -समाज सेवा (झारखंड), उमेष पण्डित-समाज सेवा (उत्तर प्रदेष), हेमंत षर्मा-चार्टेड अकाउटेंट (नई दिल्ली), ऋशी षंकर मिश्रा-पत्रकारिता (बिहार), निर्मल रतन लाल वैद्य-पत्रकारिता (जम्मु कष्मिर), अभिशेक व्यास-लेखन (जोधपुर) राजीव षारदा-इंजीनियरिंग (पंजाब), डाॅ. पंकज अग्निहोत्री- चिकित्सा (दिल्ली), ईष्वर चन्द्र-शिक्षा (कुरूक्षेत्र), सुरेष कुमार शर्मा -समाज सेवा (पठानकोट), राजकुमार शर्मा - समाज सेवा (पठानकोट) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप भातरा एवं मंगलाचरण पं. पवन शास्त्री  ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like