GMCH STORIES

सितारों की चमक-धमक में खोया यूथ,

( Read 22058 Times)

11 May 18
Share |
Print This Page
सितारों की चमक-धमक में खोया यूथ, उदयपुर। एष्वर्या कॉलेज,रोटरी क्लब उदय, एम स्क्वायर एवं होटल ब्लू फेदर द्वारा ऐश्वर्या महाविद्यालय का २२ वाँ स्थापना दिवस आज चित्रकूटनगर स्थित कॉलेज परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टीवी एवं बॉलीवुड के सितारों से सजी षाम में सेलिब्रिटीज द्वारा रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
ऐश्वर्या महाविद्यालय की सी.एम.डी. डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि इस वर्ष पाँच दिवसीय महोत्सव का समापन समारोह ’’आगाज‘‘ ११ मई २०१८ को आयोजित किया गया। इसमें सिने व टीवी जगत की मशहूर सितारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वर्ष पर्यन्त होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं इन्टरस्कूल यूथ फेस्टिवल के विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।


कार्यक्रम समन्यवक रक्षा शर्मा ने बताया कि आगाज में आयोजित रंगांरग संास्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाल कलाकार सदा सेन ने धुम मचा लें..., मैं नाचु आज छम छम छम.., फायर ब्रिगेड मंगवा दे तु... आदि गानों से यूथ का दिल जीत लिया। फिरदोस खान ने मेरा घाघरा सहित अन्य गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। तनुश्री मुखर्जी ने मेरे नैना सावन-भादो, दम मारो दम, पिया तु अब तो आ जा आदि पर सुरीली आवाज में सुरमयी प्रस्तुतियां दी। संगीता कजराना ने चन्ना मेरे आ..., तुमसे ही दिन होता है, दिल दिया गल्ला, मै तनु समझावा कि आदि मधुर धुनों पर राग छेडी तो दर्षक उनके साथ झूम उठे। ख्ुाशी राजपुत,गुलशन पाण्डेय धीरज सेन ने समहू गीत की प्रस्तुतियों ने यूथ को झूमने पर मजबूर कर दिया। क्राइम पेट्रोल व फिल्म फेम गुलशन पाण्डे ने अपने प्रसिद्ध फिल्मों व सिरियल के डॉयलॉग से अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का मन मोह लिया।
स्थापना दिवस समारोह इंटर स्कूल यूथ फेस्टिवल के ३२ प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व पारितोषक दिये गये तथा साथ ही गीत व समूह नृत्य के विजेताओं को भी सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिये गय। सम्मान समारोह की इसी श्रृंखला में युवा निर्माण में महत्ती भूमिका निभानेवाले ३७ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
उस्ताद फैय्याज खान को मिला लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड-इसी वर्ष ऐश्वर्या कॉलेज तथा एम-स्क्वायर के संयुक्त तत्वावधान म लेकसिटी म्यूजिक अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें ११ संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया एवं लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड से उस्तादा फैयाज खान साहब को नवाजा गया। समारोह में सहयोगी डॉ. स्वीटी छाबडा,मुकेष माधवानी, राजेष चुघ, आषीश छाबडा, रष्मि बोहरा सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।
इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य प्रायोजक एनआईसीसी व एम स्क्वायर एवं सह प्रायोजक- वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, अशोका पैलेस, रोटरी क्लब उदय, राजविलास गार्डन, अरनोल्ड जिम, ब्लू फेदर होटल, एक्सपोज स्टूडियो, हेरिटेज साडीज, संपूर्णा सोल्यूशन्स, अरुणोदय आट्र्स थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like