GMCH STORIES

परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए करवाया कोविड वैक्सीनेशन

( Read 17514 Times)

02 Mar 21
Share |
Print This Page
परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए करवाया कोविड वैक्सीनेशन

हनुमानगढ़। नोहर पंचायत समिति के प्रधान सोहल ढील आज अपने माता-पिता के साथ नोहर सीएचसी पहुंचे। उनके माता-पिता ने कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने की इच्छा जाहिर की। एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार एवं बीसीएमओ डॉ. प्रदीप कड़वासरा की मौजूदगी में उनका वैक्सीनेशन करवाया गया। प्रधान सोहन ढील ने बताया कि हमारे चिकित्सक एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स ने वैक्सीनेशन करवाया, जिससे यह साबित हो गया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि नोहर क्षेत्र का हर नागरिक कोविड वैक्सीनेशन करवाए।
वहीं, गांव सिलवालाखुर्द के 54 वर्षीय गुरदिता सिंह भी आज वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वयं टिब्बी सीएचसी पहुंचे। कई वर्षों से ब्लडप्रेशर का उपचार करवा रहे हैं। बीसीएमओ डॉ. मुकेश छीम्पा की मौजूदगी में टीकाकरण करवाया। बोले, कोविड टीकाकरण करवाकर उन्होंने अपने परिवार और समाज के लिए आज टीकाकरण करवाया है। यह तो उदाहरण मात्र है, सोमवार को जिले के 40 चिकित्सा संस्थानों पर विकसित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हुई।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में आज तीसरे चरण का कोरोना-19 टीकाकरण नई गाइडलाइन के अनुसार शुरू किया गया। इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिले में आज 975 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके अलावा 108 लोगों ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि जिले के 40 राजकीय चिकित्सा संस्थानों सोमवार को कोरोना टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं बीसीएमओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया। यहां उन्होंने टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में बैठे लाभार्थियों से बातचीत भी की।  वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी सुदेश जांगिड़ व उनकी आईटी टीम ने कोविन सॉफ्टवेयर की पूरी मॉनिटरिंग करते हुए डाटा संकलन का कार्य किया।

कल यहां होगा कोविड वैक्सीनेशन
सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में कल 2 मार्च मंगलवार को 32 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल भादरा सीएचसी, छानीबड़ी सीएचसी, कलाना पीएचसी, नेठराना पीएचसी, घेउ पीएचसी, कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, धोलीपाल सीएचसी, जंक्शन स्थित शहरी पीएचसी, एमजीएम जिला अस्पताल, टाउन स्थित शहरी पीएचसी, पक्कासारणा सीएचसी, सुरेशिया स्थित शहरी पीएचसी, नौरंगदेसर पीएचसी, नोहर सीएचसी, नोहर शहरी पीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, फेफाना सीएचसी, मंदरपुरा पीएचसी, टोपरिया पीएचसी, दौलतांवाली पीएचसी, गोलूवाला सीएचसी, पीलीबंगा सीएचसी, पीलीबंगा सीएचसी, डबलीराठान सीएचसी, जाखड़ावाली पीएचसी, पल्लू सीएची, रावतसर सीएचसी, ढाबा सीएचसी, टिब्बी सीएचसी, मिर्जेवालीमेर पीएचसी तथा तलवाडाझाील पीएचसी में प्रातः 9 से 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like