GMCH STORIES

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन

( Read 11778 Times)

18 Feb 21
Share |
Print This Page
मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन

हनुमानगढ़। एमसीएचएन डे पर आज गुरूवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइड लाइन का पालन किया गया। एमसीएचएन डे पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए एवं दवा पिलाई गई। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों, समस्त बीसीएमओ तथा बीपीएम ने टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग की। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : hanuman garh News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like