GMCH STORIES

सैक्टर बैठकों का आयोजन

( Read 10575 Times)

24 Dec 20
Share |
Print This Page
सैक्टर बैठकों का आयोजन

 

हनुमानगढ़। ब्लॉक पीलीबंगा में आज बुधवार को पीएचसी जाखड़ांवाली, बड़ोपल व दौलतांवाली में सैक्टर बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पीएचसी जाखड़ांवाली में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. पवन छींपा, बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा, एनएचएम डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़ आदि ने आदर्श पीएचसी जाखड़ांवाली में आरसीएच ईंडिकेटर की गिरती हुई प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्मिकों को इसमें इसी माह में सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने अल्प प्रगति वाले कार्मिकों के विरुद्व कार्यवाही करने व व्यक्तिगत मॉनिटरिंग कर उसमें सुधार करने व सुधार परिलक्षित नहीं होने पर नोटिस देने हेतु निर्देश दिये। विशेषकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में पीपीआईयूसीडी व अंतरा की अति अल्प प्रगति पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्मिकों को अधिकाधिक प्रगति अर्जित करने हेतु कहा गया। साथ ही उपकेन्द्रों पर समस्त संसाधनों के बावजूद संस्थागत प्रसव नहीं करवाने हेतु उनके द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी माह तक प्रगति नहीं आने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। बैठक के दौरान फाइव पोईंट ईंडिकेटर, आशा व एएनएम द्वारा परिवार कल्याण साधनों हेतु ईंडेंट करने, सर्वे की गुणवत्ता इत्यादि पर भी चर्चा की गई। इसी माह आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों में अधिकाधिक केस करवाने व विशेषकर पुरुष नसबंदी पर जोर देने हेतु कहा गया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मित्रों को भी परिवार कल्याण व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई व उनको भी अधिकाधिक कार्यक्रमों में योगदान देने हेतु निर्देशिक किया गया।
बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा द्वारा पीएचसी बड़ोपल व दौलतांवाली में संस्थागत प्रसव नहीं होने व पीपीआईयूसीडी, अंतरा की अल्प प्रगति को गंभीर मानते हुए इसी माह में आवश्यक प्रगति अर्जित करने व अल्प प्रगति कार्मिकों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा द्वारा गुणवत्तापूर्ण सर्वे, कोरोना, डेंगू मलेरिया रोकथाम हेतु जन आंदोलन व जन-जागरुकता के निर्देश दिये। किसी भी कार्मिक द्वारा लापरवाही न की जावे। उन्होंने आईएलआई रोगियों को सैंपल करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए ओपीडी में आईएलआई रोगियों को चिन्हित करें व उनकी कोरोना जांच करवाये। एएनएम व आशा सर्वे के दौरान भी थर्मल स्कैनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग कर सर्वे की उपयोगिता करें। आनलाइन लिसा एप्प सर्वे नियमित अपडेट करें। सैक्टर बैठक के दौरान कार्मिकों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से डेंगू मलेरिया व विटामिन ए व एमयूएसी टेप के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया गया और अभियानों को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया, बैठक के दौरान डीपीएम जितेन्द्र सिंह, बीपीएम राकेश जोशी, डॉ. विजेन्द्र सिहाग, एलएचवी कमलेश नारंग, डीईओ पंकज शर्मा,मोहित, मेल नर्स राकेश व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : hanuman garh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like