GMCH STORIES

उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता रैली निकालकर किया कार्यषाला का समापन

( Read 17850 Times)

14 Mar 19
Share |
Print This Page
उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता रैली निकालकर किया कार्यषाला का समापन

समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यषाला का समापन जागरूकता रैली के साथ किया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से बेकनी पुलिया तक निकाली गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. ऋतु सिंघवी ने कहा कि आज का दौर विज्ञापन का दौर है एवं उपभोक्ताओं को प्रलोभन देकर उत्पाद की ब्रिकी बढाने का दर है। ऐसे समय में उपभोक्ताओं का जागरूक होना बहुत ही आवष्यक है,इसी बात को मद्वेनजर रखते हुए यह दो दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला संयोजिका सीमा द्विवेदी ने बताया कि कार्याषाला में भारतीय मानक ब्युरो (बी.आई.एस.) का मानकीकरण, उपभोक्ता संरक्षण, भ्रामक विज्ञापनों के दुश्प्रभाव, उपभोक्ता आन्दोलन , खाद्य सुरक्षा, साइबर अपराध, उपभोक्ता संरक्षण में दूरसंचार नियामक प्रधिकररण की भुमिका, उपभोक्ता संरक्षण में उपभोक्ता संस्थाओं का योगदान पर सुश्री कनिका कालिया, जोइंट डायेक्टर, बी.आई.एस.,जयपुर, लियाकत अली सेकेक्ट्री उपभोक्ता मार्गदर्षन समिति, उमस, जोधपुर, श्री अभिशेक श्रीवास्तव, चैयरमैन कस्टमर कोडिनेटर कांसिल, लखनऊ , श्री मुकेष चौधरी, सी.ई. ओ., साइबर क्राइम,जयपुर , श्री संजय आर्य, संपादक, अग्रिम उपभोक्ता, सांगरिया, श्री अमित कुमार, सब डिवीजनल इंजीनियर, ज्त्।प्ए जयपुर, श्री प्रमोद झंवर, अध्यक्ष, मारूती सेवा समिति, उदयपुर ने छात्र - छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। कार्यषाला को रोचक बनाते हुए छात्रों ने उपभोक्ता जागरूकता पर लघु नाटिका का मंचन किया एवं एक लघु वृत्तचित्र का प्रदर्षन भी किया गया। कार्यषाला में छात्र - छात्राओं को प्रषिस्त पत्र दिये गये। इस कार्यषाला को डॉ. हेमु राठौड , सहसंयोजिका, डॉ. जयमाला दवे, सहायक संयोजिका ने अपना सक्रिय योगदान देकर सफल बनाया। संचालन अंजलि जुयाल ने किया एवं धन्यवाद डॉ. सीमा द्विवेदी ने ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like