GMCH STORIES

CTAE कैडेट्स द्वारा प्रथम बार गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली में परचम

( Read 8971 Times)

19 Jan 19
Share |
Print This Page
CTAE कैडेट्स द्वारा प्रथम बार गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली में परचम

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/389049A.jpg" style="max-width:600px; padding:5px;" align="left"><br />उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय के चार कैडेट्स आगामी २६ जनवरी २०१९ को गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर राष्ट्रीय परेड में अपना परचम फहराएंगे ! अभियांत्रिकी महाविद्यालय १० वी राजस्थान बटालियन NCC आर्मी विंग की सार्जेंट प्रियंका सोनी द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस के सार्जेंट अंश व्यास द्वितीय वर्ष पिछले दो महीनो के कठिनतम परिश्रम द्वारा ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, कल्चरल कम्पटीशन,इंस्टूमेंट्स तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में चयनित होकर इस मंजिल तक पहुंचे है !

NSS वॉलेंटियर्स सुश्री कृपाली पुरबिया तथा सुश्री, नम्रता सांखला थर्ड ईयर भी NCC कैडेटस के प्रोत्शाहन से नई दिल्ली पहुच्चे है ! ये कैडेट्स नई दिल्ली में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर तथा ड्रिल के साथ साथ कल्चरल एक्टिविटी में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे !इस मंजिल तक पहुंचने में इन कैडेट्स ने चार स्तर पर कम्पटीशन पार कर राजस्थान के 50 हज़ार कैडेट्स में से100 कैडेट्स चयनित होकर भाग ले रहे है! इन कैडेट्स ने सर्व प्रथम १० दिन का TPT ground उदयपुर में आयोजित सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चयन के पश्यात अन्तर ग्रुप चयन में १० दिवसीय शिविर भीलवाड़ा में चयनित हुए !

लेफ्टिनेंट.पी. एस. राव ने बताया कि इस प्रकार NCC ग्रुप हेडक्वार्टर से केवल ८ कैडेट्स का हे सिलेक्शन हुआ ! भीलवाड़ा के बाद जयपुर में १०-१० दिन के तीन शिविर हुए ! इस प्रकार सम्पूर्ण राजस्थान से आर्मी विंग, एयर विंग तथा नवल विंग से १०० कैडेट्स का चयन हुआ ! ये कैडेट्स नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के अलावा राजस्थान की कला व् संस्कृति को भी प्रदर्शित करेंगे ! अंत में ७ फरवरी को प्रधान मंत्री के साथ राजपथ पर परेड कर सम्मानित होकर लौटेंगे !

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like