GMCH STORIES

महाराणा मेवाड फाउण्डेशन के ३७वें समारोह में होगा ८९ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

( Read 11098 Times)

09 Feb 19
Share |
Print This Page

उदयपुर, महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिये जाने वाले सम्मान के तहत ८९ छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया जाएगा।

महाराणा मेवाड फाउण्डेशन के ३७वें वार्षिक सम्मान समारोह के संयोजक मयंक गुप्ता द्वारा सम्मानित किये जाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी करते हुए बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को आगामी १० मार्च, २०१९ रविवार को सिटी पैलेस, उदयपुर प्रांगण में सायं ४.३० बजे एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा राजस्थान स्तर के स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों को दिये जाने वाले अकादमिक भामाशाह सम्मान के तहत इस वर्ष १७ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को ग्यारह हजार एक रुपये, प्रशस्तिपत्र एवं पदक प्रदान किये जायेंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालयीय छात्र-छात्राओंे, जो उदयपुर नगर परिषद् सीमा में अवस्थित महाविद्यालयों तथा उदयपुर स्थित विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत है, को खेल-कूद, सांस्कृतिक-सहशैक्षणिक प्रवृत्तियों के लिये दिये जाने वाले महाराणा राजसिंह सम्मान के तहत ८ विद्यार्थियों को प्रत्येक को ग्यारह हजार एक रु., प्रशस्तिपत्र एवं पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इसी तरह उदयपुर नगर परिषद सीमा में स्थित विद्यालयों के, अखिल भारतीय सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेल-कूद, सांस्कृतिक-सहशैक्षणिक प्रवृत्तियों के लिये दिये जाने वाले महाराणा फतहसिंह सम्मान के अन्तर्गत ६४ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के तहत प्रत्येक को पाँच हजार एक रुपये, प्रशस्तिपत्र एवं पदक प्रदान किये जायेंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like