GMCH STORIES

हर फिल्म में कंट्रोवर्सी ढूंढ ही लेते हैं आलोचकः नील नितिन मुकेश

( Read 9590 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
हर फिल्म में कंट्रोवर्सी ढूंढ ही लेते हैं आलोचकः नील नितिन मुकेश उदयपुर। फिल्म यार-गद्दार में नकारात्मक किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी अलग ही छाप छोड चुके अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है कि आज पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध किया जा रहा है। आलोचक हर फिल्म में कोई ना कोई कंट्रोवेर्सी तलाश ही लेते है। हालांकि वे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए इसके संबंध में ज्यादा नहीं जानते। यदि मैं उस फिल्म का हिस्सा होता तो शायद ज्यादा जानकारी दे पाता।
अभिनेता नील ने यह बात मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। वे यहां अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान की ओर से आयोजित प्रोजेक्ट शुभारंभ समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि कोई फिल्म बनती है तो पहले उसकी कहानी पर काम होता है। कई बार कहानी बदल जाती है और हम जैसा सोच रहे होते हैं वैसा फिल्म में नहीं दिखाई देता। कोई भी फिल्म बडी मेहनत से बनाई जाती है। कलाकार भी पूरी तल्लीनता से अपना किरदार निभाते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें पता है पद्ावती फिल्म जौहर पर बनी हुई है, लेकिन वे इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। वे ऑडियंस नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में लंदन से अपनी फिल्म फिरकी की शूटिंग पूरी करके आए हैं और जल्द ही बाहुबली फेम प्रभास व श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर सोहा की दुबई में शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल दर्शकों के सामने आएगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like