GMCH STORIES

चतुर्दश कल्याण महाकुंभ में कई होंगे आकर्षण : यागशाला में प्राण प्रतिष्ठा 23 को

( Read 4271 Times)

12 Jun 19
Share |
Print This Page
चतुर्दश कल्याण महाकुंभ में कई होंगे आकर्षण : यागशाला में प्राण प्रतिष्ठा 23 को

निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले  चतुर्दश कल्याण महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई आकर्षण होंगे जिसके तहत मां भगवती व राष्ट्रभक्ति को समर्पित देवी आराधना के नानाविध अनुष्ठान किये जा रहे है। वेदपीठ के न्यासियों एवं प्रवक्ता ने वेदपीठ पर बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि लुप्त होती वैदिक संस्कृति के संरक्षण एवं एक बार फिर भारत को विश्व गुरू बनाने की भावना के साथ देश के प्रथम वैदिक विश्वविद्यालय के स्थापनार्थ श्रद्धा शिरोमणि, आध्यात्मिक, वैदिक एवं लौकिक त्रिधारा के दिव्य पूंज परमनिष्ठ, वेदमूर्ति, मेद पाट मणि भूषण, धरादित्य, परम शौर्यशाली, श्री शेषावतार कल्लाजी, वेदमाता गायत्री, स्कंदमाताजी, पंचमुखी हनुमानजी एवं काल भैरव के श्रद्धापूरित विग्रहो के चतुर्दश कल्याण महाकुंभ के दौरान त्रिकालदर्शी एवं चिरवंदनीय ठाकुर श्री कल्लाजी राठौड़ की असीम अनुकंपा एवं आशीर्वाद से कई दिव्य अनुष्ठान किये जा रहे है, जिसके तहत श्री मार्कण्डेय महापुराण आचार्य वीरेन्द्र कृष्ण दोर्गादत्ती के श्रीमुख से मां भगवती की विशेष व्याख्या श्रवण का सौभाग्य मिलेगा जो 18 से 25 जून तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से वेदपीठ परिसर में होगा। उन्होनें बताया कि 20 जून तक मां बगलामुखी के सवा करोड़ मंत्र जप पूर्ण हो जावेंगे तथा 20 से 25 जून तक नवचण्डी जाप के साथ 51 कुण्डीय सहस्रचण्डी महायज्ञ का आयोजन होगा। जिसके लिए अब तक 1350 यजमानो का पंजीयन हो चुका है। वहीं बीजत्रयात्मक सहस्रचण्डी पाठ के लिए 108 यजमानो का पंजीयन हो चुका है। उन्होनें बताया कि महाकुंभ के प्रथम दिवस आषाढ़ कृष्णा प्रतिपदा 18 जून को प्रातः 7 बजे कल्याणनगरी के दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर महादेव से विशाल अनूठी एवं अद्भुत कलशोत्सव एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें हाथी, घोडे, ऊंट, रजत, छडिया, लगभग 350 गांवो की प्रभातफेरिया, तोप एवं मानव रहित विमान से पुष्पवर्षा, मुम्बई का सांई पुनेरी पथक ढोल ताशा बैण्डवादन में 55 बैण्डवादको में दो नन्हें बालको व 17 युवतियों का प्रदर्शन, पांच डीजे साउण्ड, पांच बैण्ड, 11 मालवी ढोल, 2100 कलश, 7 झांकिया, केसरिया बाने में वीर व विरांगनाएं, सैनिक वेश में शक्ति ग्रुप की बालिकाएं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनो सहित कई आकर्षण होंगे। 23 जून को दोपहर 12ः32 बजे वैदिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित अनूठी यागशाला परिसर में मुख्य आचार्य के रूप में ठाकुर श्री कल्लाजी की अष्टधातु की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके लिए अष्ठाधातु की 305 किलो वजनी दो प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के दो अनुष्ठान 18 से किये जायेंगे तथा प्रथम दिन इन प्रतिमाओं को शोभायात्रा में भगवती बगलामुखी के विग्रह के साथ ष्षोभा बढायेगी। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में भी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित होगी। वहीं मुख्य दिवस आषाढ अष्टमी मंगलवार को ध्वजारोहरण, मातृ पितृ पूजन में देश के प्रमुख वैदज्ञो का आशीर्वचन, यज्ञ की पूर्णाहूति, महाआरती, प्राकट्योत्सव एवं दिव्य दर्शन विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे।
सातो दिन भजन संध्या
कल्याण महाकुंभ के दौरान सातो दिन मनभावन भजन संध्याओं का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत 18 जून को मानस मण्डल द्वारा सुंदरकाण्ड, 19 को विराट कवि सम्मेलन में राष्ट्र वंदना के रूप में योगेन्द्र शर्मा, मुकेश मौलवा, सिदार्थ देवल, दीपिका माही, अरविंद शर्मा, सुमित ओरछा, सोहन चौधरी, विनोद सोनी, शांति तूफान सहित अन्य कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे, 20 को गणेश मित्र मण्डल नीमच, 21 को श्याम रंगीला बजरंग मित्र मण्डल, 22 जून को पूज्य श्री झुलेलाल जी के वंशजो द्वारा बहिराणा साहिब दिव्य ज्योति दर्शन एवं भजनामृत 23 को गोपाल पंचाल, 24 को मारवाड के प्रसिद्ध लोक भजन गायक प्रकाश माली की भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा।
मंदिरो व देवालयो में निमंत्रण 16 को
कल्याण नगरी के लगभग 135 मंदिरो व देवालयो में वेदपीठ की ओर से 16 जून को पुष्प, अक्षत, सुपारी, दीपज्योति व इत्र के साथ वहां विराजित देवी देवताओं एवं उनके पुजारियो को कल्याण महाकुंभ में भागीदारी का भावभरा आमंत्रण दिया जायेगा।
अखण्ड गुरूग्रंथ साहिब का पाठ 14 से : जाप, वाहन रैली 17 को
सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ वेदपीठ परिसर में सिंधी एवं सिख समाज की ओर से 14 से 16 जून तक गुरू ग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ किया जायेगा, जिसके लिए ज्ञानियों को आमंत्रित करने के साथ ही सिंधी एवं सिख समाज द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है। 16 जून की रात्रि को कृष्णा शक्ति दल की माता बहनो द्वारा पारंपरिक सामुहिक रात्रि जागरण किया जायेगा जिसमें लोक गीतो व भजनो के माध्यम से ठाकुर श्री को महाकुंभ के दौरान कल्याण नगरी में असीम अनुकंपा करने की प्रार्थना की जायेगी। उसके साथ ही 17 जून को सकल जैन समाज द्वारा सामुहिक नवकार मंत्र के जाप किये जायेंगे। उसी दिन संध्या वेला में वेदपीठ परिसर से वीर वाहिनी के युवाओं द्वारा कल्याण नगरी में विशाल वाहन रैली निकाली जायेगी जिसमें 200 से अधिक दोपहिया व चौपहिया वाहन शामिल होंगे। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like