GMCH STORIES

खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में थोड़ी नरम पड़ी

( Read 3208 Times)

19 Sep 20
Share |
Print This Page
खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में थोड़ी नरम पड़ी

नईं दिल्ली । खेत मजदूर और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति की दर अगस्त में थोड़ी नरम पड़कर क्रमश: 6.32 और 6.28 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी माह की तुलना में कुछ खादृा पदार्थो के दाम गिरने से मुद्रास्फीति में यह नरमी आईं है।श्रम मंत्रालय ने शुावार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले साल अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-खेतिहर मजदूर सीपीआईं-एएला आधारित मुद्रास्फीति की दर 6.39 प्रतिशत और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-ग्रामीण श्रमिक ासीपीआईं-आरएला मुद्रास्फीति की दर 6.23 प्रतिशत थी।

समीक्षावधि में सीपीआईं-एएल की खादृा समूह आधारित मुद्रास्फीति 7.76 प्रतिशत और सीपीआईं-आरएल की 7.83 प्रतिशत रही। पिछले साल अगस्त में इनकी खादृा समूह मुद्रास्फीति  क्रमश: 7.27 और 6.98 प्रतिशत थी। राज्यवार आंकड़ों के आधार पर सीपीआईं-एएल और सीपीआईं-आरएल में सबसे अधिक बढ़त पश्चिम बंगाल में दर्ज की गयी। इसकी बड़ी वजह सरसों तेल, आटा, गेहूं, दाल, दूध, हरीमिर्च, अदरक, देशी शराब, जलावन की लकड़ी, बीड़ी, बकरी का मांस, सूखी मछली, बस के किराये और फल एवं सब्जियों की कीमत बढ़ना रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like