GMCH STORIES

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

( Read 9704 Times)

14 Aug 20
Share |
Print This Page
सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सैन्य बलों के लिए अपनी तरह के पहले उत्पाद, ‘शौर्य केजीसी कार्ड’ लॉन्च की घोषणा की। यह अद्वितीय उत्पाद बिल्कुल नई विशेषताओं व 45 लाख से ज्यादा सैनिकों के लिए विशेष रूप से बनाए गए पात्रता के मापदंडों के साथ आएगा। यह कार्ड भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के दिशानिर्देशों पर आधारित है। कार्ड के लिए 2 लाख रु. के लाईफ कवर की बजाय 10 लाख रु. का लाईफ कवर कर दिया गया है। डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया को सरल व आसान किया गया है तथा अपनी नौकरी एवं उपलब्धता को साबित करने के लिए सैनिक को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने की आवश्यकता नहीं।
यह कार्ड डिजिटल माध्यम से आदित्य पुरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, एचडीएफसी बैंक एवं राजिंदर बब्बर, बिजनेस हेड, रूरल बैंकिंग ग्रुप, एचडीएफसी बैंक द्वारा भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया। श्री पुरी ने कहा कि सैन्य बल एवं उनके परिवारों के लिए यह उत्पाद लॉन्च करना गौरव की बात है। सैन्य बलों की सभी कमानों  थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना तथा अद्र्धसैनिक बल, जैसे बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, कोस्टल गार्ड, सीआईएसएफ  एवं असम/जम्मू-कश्मीर राईफल्स को यह कार्ड दिया जाएगा। यह गतिविधि बैंक के ‘हर गांव हमारा’ अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत बैंक देश के ग्रामीण व सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। श्री पुरी ने कहा कि वायुसेना के परिवार से होने के कारण मैंने नजदीक से देखा है कि सेना के जवान देश की सेवा करते हुए और उनके परिवार दूर रहकर कितना बलिदान देते हैं और किन मुश्किलों से गुजरते हैं। इन सैनिकों के लिए कुछ करके मुझे लग रहा है कि मेरा करियर आज पूरा हुआ। इस कार्ड के साथ हम सैनिकों को भी उतना ही अच्छा उत्पाद दे रहे हैं, जितना अच्छा उत्पाद हम किसानों को प्रदान करते हैं। हमारे देश के रक्षकों के लिए यह हमारी ओर से स्वतंत्रता दिवस का उपहार है। जय जवान, जय किसान, जय हिंद।’’ शौर्य केजीसी लोन द्वारा सैनिकों को कृषि कार्यों जैसे फसल के उत्पादन, कटाई के बाद फसल के रखरखाव और उपभोग आदि जरूरतों के लिए लोन मिलेगा। वो खेती के लिए मशीनरी, सिंचाई के उपकरण या स्टोरेज आदि के निर्माण के लिए भी लोन ले सकेंगे। लोन के लिए एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर हाल ही में लॉन्च किए गए ई-किसान धन ऐप द्वारा आवेदन कर सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like