GMCH STORIES

मुकेश अंबानी कर सकते हैं फेसबुक जैसे नए भागीदारों के साथ नईं पहल की घोषणा

( Read 10710 Times)

15 Jul 20
Share |
Print This Page
मुकेश अंबानी कर सकते हैं फेसबुक जैसे नए भागीदारों के साथ नईं पहल की घोषणा

नईं दिल्ली । देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ाआरआईंएला की वार्षिक आम बैठक एजीएमा में फेसबुक जैसी प्रौदृाोगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के साथ भागीदारी का लाभ उठाने से संबंधित घोषणाएं कर सकते हैं। अंबानी की अगुवाईं वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम पहली बार ऑनलाइन होने जा रही है। समझा जाता है कि इस बैठक में अंबानी शेयरधारकों के समक्ष अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेल को रसायन में बदलने की कड़ी के विस्तार के बारे में कंपनी की सोच के बारे में भी शेयरधारकों को बताएंगे। इस बैठक में 63 वर्षीय अंबानी मूल्यवर्धित उत्पादों के सृजन के लिए ऊर्जा कण को कॉर्बन मुक्त करने की अपनी सोच के बारे में भी बताएंगे। इस तरह के उत्पादों से कॉर्बन उत्सर्जन बिल्कुल नहीं होगा। विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम से कोविड-19 के बाद की रणनीतिक दिशा और संपत्तियों के मौद्रिकरण के बारे में जानकारी मिलेगी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि एजीएम में संपत्ति के मौद्रिकरण ाइनविट और ओ2सी कारोबार में हिस्सेदारी बिीा की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा डिजिटल कारोबार में रणनीतिक भागीदारियों के बारे में और ब्योरा सामने आएगा, वित्तीय कारोबार की वृद्धि योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा तेल से रसायन एकीकरण प्रािया तथा नईं प्रौदृाोगिकियों के बारे में बताया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like