GMCH STORIES

आहार विशेषज्ञ ललिता सुवालका ने मात्र 2 माह में मरीज का वजन 9 किलो तक कम किया

( Read 20750 Times)

12 Jul 20
Share |
Print This Page
आहार विशेषज्ञ ललिता सुवालका ने मात्र 2 माह में मरीज का वजन 9 किलो तक कम किया

रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आहार विशेषज्ञ ललिता सुवालका ने मात्र 2 माह में मरीज का वजन 9 किलो तक कम किया 35 वर्षीय मरीज जिसका वजन 115 किलो तथा साथ ही फैटी लीवर ग्रेड थर्ड का स्तर था एवं अत्यधिक वजन होने के कारण खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ा हुआ था जिससे मरीज को अपने दैनिक कार्य करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था मरीज करीब 2 माह पहले अनुभवी आहार विशेषज्ञ ललिता जी सुवालका से परामर्श लिया तथा उन्होंने मरीज को आश्वस्त करते हुए मरीज का वजन कम करने का आश्वासन दिया इसके लिए आहार विशेषज्ञ ने घर में उपलब्ध खान पान मसाले एवं Detox drink को मरीज के खानपान में सम्मिलित किया इससे रोगी को बिना किसी दवाइयों के चार्ट का अनुसरण करते हुए प्रथम माह में 5 किलो तथा दूसरे माह में 4 किलो वजन कम करने में सफलता मिली साथ ही फैटी लिवर का स्तर बी ग्रेड थर्ड se grade first hua आज मरीज अच्छा एवं स्वस्थ महसूस कर रहा है ऐसे कई अन्य मरीजों ने भी रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र आहार विशेषज्ञ की सेवाएं लेकर अपने स्वास्थ्य को अच्छा किया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like