GMCH STORIES

11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना

( Read 5679 Times)

29 May 20
Share |
Print This Page
11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना

भीलवाड़ा / राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की मुहिम के तहत गुरुवार को भीलवाडा से बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इसमें आसपास के 11 जिलों के 1261 श्रमिक और करीब 150 बच्चे सवार थे। मांडल विधायक श्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट, एडीएम श्री राकेश कुमार व श्री एन के राजोरा, एएसपी श्री राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण ने करतल ध्वनि के साथ श्रमिकों को विदा किया।
               जिला कलक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में कार्यरत बिहार मूल के 1261 श्रमिक इस ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे जयपुर से 7 जिलों के 5 सौ से अधिक श्रमिक इसी ट्रेन में सवार होकर अपने प्रदेश जाएंगे। इससे पूर्व सभी 11 जिलों से श्रमिकों को बस द्वारा भीलवाड़ा पहुंचने पर नियमानुसार स्क्रीनिंग की गई। साथ ही भोजन-पानी के पैकेट उपलब्ध करवाये गए। नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार सभी को सीटें आवंटित की गई। अपने घर जाने की खुशी जाहिर करते हुए समस्त व्यवस्थाओं के लिए श्रमिकों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like