GMCH STORIES

जल संरक्षण को लेकर सरकार ठोंस कदम उठायें, नदी-तालाब का संरक्षण जरूरी - दिव्य

( Read 31680 Times)

27 May 20
Share |
Print This Page
जल संरक्षण को लेकर सरकार ठोंस कदम उठायें, नदी-तालाब का संरक्षण जरूरी - दिव्य

भीलवाड़ा - बनास बचाओ आन्दोलन समिति ने बनास नदी सहायक नदियों के संरक्षण को लेकर इनके गिरते जल स्तर पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से कदम उठाने की मांग की है। आंदोलन समिति ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार का समुचा ध्यान कोरोना महामारी को लेकर लगा हुआ है लेकिन आने वाले दो माह के बाद प्रदेश व जिले में वर्षां के मध्यनजर पेयजल संरक्षण के लिये नदी, तालाब, नाड़ी, जौहड़ एवं जल संरक्षण के लिये पर्याप्त साधन खराब पड़े है तथा छोटे-बड़े बांध एवं नदी की आवक क्षैत्रांे को अवैध बजरी दोहन एवं अवैध मिट्टी खुदाई से खराब हो चुके है, जबकि सरकार इस पर करोड़ों रूपयंे खर्च कर रही है।

बनास बचाओ आन्दोलन समिति ने बनास नदी के आस-पास के सैकड़ों गांवों में गिरते जल स्तर एवं पेयजल संकट को लेकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को इस क्षैत्र में शुरू करने की मांग की है।

आंदोलन समिति के प्रदेश संयोजक दयाराम दिव्य ने आंदोलन समिति की विशेष बैठक में जिला प्रशासन एवं सरकार को आगाह किया कि बनास नदी पेटा क्षैत्र में आने वाले सैकड़ों गांव एवं कस्बे पेयजल संकट से जूझ रहे है। वहीं कुओं के पानी का जल स्तर नीचे चला गया है। पूर्व मंे प्रोसेस हाउसों पर इन कुओं को कम्पनियों ने लीज पर ले रखा है। बनास नदी एवं सहायक कोठारी नदी क्षैत्र में फल सब्जियों एवं फसलों के लिये जल तक उपलब्ध हीं है। जिससे गंभीर हालात की स्थिति पैदा हो गई है। समिति ने केन्द्र व राज्य सरकार से जल संरक्षण को लेकर विशेष कदम उठाने की मांग की है। प्रदेश का जल शक्ति विभाग अभी तक मौन है जिसका भविष्य में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

पूर्ववत सरकार ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बनास नदी के पेटा क्षैत्र का दौरा किया तथा मुख्यमंत्री जल संरक्षक अभियान की यहीं भग्गों का खेड़ा पीपली ग्राम पंचायत में इसकी शुरूआत की थी। जिसमंे नाड़ी, तालाब आदि के जल संरक्षण को लेकर वृहद् स्तर पर इसके संरक्षण का काम किया था।

बैठक में - सुरेन्द्र सिंह, राजु लाल दरोगा, रामेश्वर लाल जाट, गोपाल सालवी, भैरू लाल गुर्जर, राधेश्याम वैष्णव, राजु लाल कंजर, नाना लाल गाडरी, रामलाल रेबारी, बक्शु लाल बैरवा, प्रताप बैरवा, देबी लाल गुर्जर, रामस्वरूप रेगर आदि जन उपस्थित थे । 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like