GMCH STORIES

नगरपरिषद संभावित आपदा से निबटने हुए सतर्क

( Read 11597 Times)

15 Jun 19
Share |
Print This Page
नगरपरिषद संभावित आपदा से निबटने हुए सतर्क

बांसवाड़ा / नगर परिषद के आपदा प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। यह कक्ष 15 जून से यथावत प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 02962-243714 तथा माही सरोवर नगर स्थित फायर स्टेशन का दूरभाष नंबर 02962-250526 है।
नगर परिषद आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी पूजा पार्थ ने आपदा प्रबंधन कार्य योजना के बारे में बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नगरपरिषद सहायक अभियंता प्रभुलाल भाबोर रहेंगे जबकि सहायक प्रभारी नगरपरिषद बांसवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता विजय दांतला, मुकेश मधु, वर्षा मीणा, सहायक अग्नि शमन अधिकारी रेवन्त सिंह शेखावत, स्वच्छता निरीक्षक जाहिद खान, सुरेश डामोर तथा अंजना को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष नगरपरिषद कार्यालय के पूछताछ कक्ष में संचालित होगा।
आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत वाहन व्यवस्था का दायित्व नगर परिषद के मैकेनिक प्रदीप गुप्ता, अग्नि शमन व्यवस्था का दायित्व परिषद के सहायक अग्नि शमन अधिकारी रेवन्त सिंह शेखावत, श्रमिक व्यवस्था का दायित्व परिषद के मणिलाल को सौंपा गया है।
नालों की सफाई के लिए किया पाबंद
नगर परिषद आयुक्त द्वारा जारी आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत परिषद क्षेत्र में सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करवाए जाने हेतु कनिष्ठ अभियंता एवं स्वच्छता निरीक्षकों को पाबंद किया गया है। जिसके तहत परिषद क्षेत्र के जोन प्रथम के प्राकृतिक एवं पक्के 22 नाले एवं नालियों तथा जोन द्वितीय के 19, जोन तृतीय के 18 नाले-नालियों की सफाई के लिए पाबंद किया गया है। योजना के अनुसार वार्ड संख्या 1 से 9 तथा 42 से 45 के लिए स्वच्छता निरीक्षक सुरेश डामोर को सेक्टर ए, वार्ड संख्या 12 से 22 तक का स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती अंजना सेक्टर बी, वार्ड संख्या 10 से 11 तथा 23 से 31 के लिए स्वच्छता निरीक्षक जाहीद एहमद सेक्टर सी तथा वार्ड संख्या 32 से 41 के लिए स्वच्छता निरीक्षक दिगपाल सोलंकी को सेक्टर डी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कनिष्ठ अभियंता विजय दांतला को जेसीबी एवं ट्रेक्टर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योजना में शहर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों, नालियों जिसमें गड्डे इत्यादि की मरम्मत कराये जाने की कार्ययोजना भी निर्देशानुसार पूर्ण करने का दायित्व निर्धारित किया  गया है।
संभावित आपदा के लिए सामग्री की भी व्यवस्था
नगर परिषद आयुक्त द्वारा जारी आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत संभावित बाढ़ नियंत्रण व्यवस्थाओं के तहत आवश्यक सामग्री के भी व्यापक प्रबंध किए गए है। जिसके तहत प्रभावित व्यक्तियों के हस्तांतरण के लिए आश्रय स्थल बीएसएनएल ऑफिस के पास रतलाम रोड़, प्राईवेट बस स्टेंड के पास रतलाम रोड़, पंडित दीनदयाल सभा भवन, औदिच्य वाड़ा विद्यालय, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के स्थान निर्धारित किए गए है। इसी तरह बाढ़ नियंत्रण के लिए दो हजार खाली कट्टे रेत के भरवाकर कार्यालय में रखवा दिए गए है, जिन्हें आवश्यकता अनुसार मौके पर उपलब्ध साधनों से भिजवाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है।
आवारा पशुओं को पकड़ने किया पाबंद
नगर परिषद द्वारा जारी आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत स्वच्छता निरीक्षकों एवं जमादारों को समय-समय पर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पाबंद किया गया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like