GMCH STORIES

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर १२ से

( Read 10560 Times)

07 Jan 19
Share |
Print This Page
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर १२ से

बाडमेर। भारत विकास परिषद बाडमेर एवं बाडमेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर १२ से  १८ जनवरी तक सेवा सदन बाडमेर में रखा गया है। इस शिविर में प्राकतिक चिकित्सा परामर्श दाता छोगालाल सोनी अपनी सेवाएं देंगे।

     भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर का समय अवधि के दौरान प्रतिदिन सुबह १० से दोपहर १ बजे एवं शाम को ४ से ६ बजे तक रहेगा। शिविर में गैस, कब्ज, बहरापन, कम सुनाई देना, दमा, अस्थमा, श्वास रोग, पथरी, हदय रोग, सिर दर्द, आंखों से चश्मा हटाना, दांतों को आजीवन सुरक्षित रखना और अनेक बीमारियों का घरेलु नुस्खों से इलाज किया जाएगा। रोगी साथ में अपनी चिकित्सा पत्रावली, एक्स-रे, सोनोग्राफी रिपोर्ट हो तो अवश्य लावें। शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन राजकीय चिकित्सालय के पास भारत लेबोरेट्री, सेवा सदन, नेत्र ज्योति चिकित्सालय में कराया जा सकता है। इस शिविर से प्राप्त औषधियों से साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like