GMCH STORIES

जिंक यूनियन द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती पर मेगा ब्लड डोनाशन कैंप में 83 यूनिट रक्तदान

( Read 3506 Times)

28 Sep 22
Share |
Print This Page

जिंक यूनियन द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती पर मेगा ब्लड डोनाशन कैंप में 83 यूनिट रक्तदान

शहीद भगत सिंह की जयंती पर मेगा ब्लड डोनाशन कैम्प चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिंक के लोकेशन हेड दीपक सोपोरी,संघ के महामंत्री घनश्यामसिंह राणावत , पायरो यूनिट हेड कमोद सिंह ,यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष एसके मोड़ ,लोकेशन एचआर हेड अनुूप कुमार सीएसओ अनूप केआर, सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल ,पायरो एचआर हेड एसएस सोनी, डा चेतन तांबे, यूनियन पदाधिकारी रणजीतसिंह भाटी,जीएनएस चैहान,देवीलाल राठौड़,बालकिशन माली, एसएन खटीक उपस्थित थे। कैम्प में डीसी पायक,लाभचंद तिवारी,राजेंद्र कुमावत ,नवीन इटोदिया, दिलीप सिंह,चंद्र सिंह,बंशीधरप्रसाद ब्लडबैंक प्रभारी डॉ रोहित धाकड़, लीलाशंकर, शहजाद, रतन,शिवसिंह,टीम जीवनदाता के धीरज धाकड़,मनोज कुमावत,राधेश्याम अहीर,मेटल यूनियन के शांतिलाल शर्मा,राजेंद्र सिंह,शंभू मेनारिया गोपाल वैष्णव,मोहन वैष्णव सहित सभी कर्मचारी मय अधिकारी वर्ग, संविदा कर्मचारी, उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर श्री देवीलाल जी राठौड़ ने 48 वी बार, लाभचंद तिवारी ने 15वी बार रक्तदान किया। शिविर में 83 यूनिट रक्तदान किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like