GMCH STORIES

जिंक नगर फैमिली वाॅलीबाल टूर्नामेंट में ड्रीम 7 एचआर ने किया खिताब पर कब्जा

( Read 3750 Times)

13 May 22
Share |
Print This Page
जिंक नगर फैमिली वाॅलीबाल टूर्नामेंट में ड्रीम 7 एचआर ने किया खिताब पर कब्जा

जिंक नगर में आयोजित फैमिली  वॉलीबाल टूर्नामेंट के  फाइनल मुकाबले में ड्रीम 7 एचआर ने लगातार तीन सेट जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच में खिलाड़ी अधिकारी लोकेशन एचआर हेड अनागत आशीष ने लगातार शानदार सर्विस की और अपनी टीम को जीत दर्ज करवाई। इंजीनियर्स चॉइस को उपविजेता ट्रॉफी पर संतोष करना पड़ा। हिमांशु पुरोहित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता टीम की कप्तान वागीशा तिवारी ने टॉस जीतकर मैदान का चयन किया।

आयोजन के दौरान जिंक के सीईओ स्मेल्टर्स सी चंद्रु, चंदेरिया एसबीयू हेड दीपक सोपोरी पूरे मैच में उपस्थित रह कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया एवं समापन में विजेताओं को पुरस्कृत किया। यूनियन के महामंत्री घनश्यामसिंह राणावत ने आरंभ में दोनो टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस के बाद मैच आरंभ करवाया। इस टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम ड्रीम 7 एचआर ने टूर्नामेंट में अजेय रही । टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के इंद्रजीतसिंह भाटी, बीएल पुरोहित एवम इंपीरियल क्लब सचिव जीएनएस चैहान का विशेष योगदान रहा। फाइनल मैच के उत्कृष्ट खेल  प्रर्दशन ने दर्शको का दिल जीत लिया। इस अवसर पर एचआर विभाग के एसएस सोनी,विमल पंड्या,खुश वैष्णव,संजय असनानी,नवीन इटोडिया,प्रभु लाल जाट,सुदीप तिवारी,इंपीरियल क्लब के कोषाध्यक्ष केसी पालीवाल,खेल सचिव दिलीप सिंह सिसोदिया, सांस्कृतिक सचिव पीएस राठौड़ , मनजीत सिंह,एक्जीक्यूटिव क्लब के अध्यक्ष केजी बाल्दी,विजय राव सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी पुरुष महिलाएं एवम बच्चे उपस्थित थे। मैच रैफरी नीलमणि थे, समापन समारोह का संचालन जीएनएस चैहान ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like