GMCH STORIES

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

( Read 10768 Times)

07 Jan 21
Share |
Print This Page
ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्माइल ऑन व्हील्स, वरदान साबित हो रही है। अक्टूबर २०१८ से यह परियोजना हिन्दुस्तान जिंक  द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से प्रारम्भ की गयी जिसे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा हेतु संजीवनी वाहिनी माना जाता है। विगत दो वर्षों से जारी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जहां दूर दराज तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही है वहां किस प्रकार लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं निदान करने हेतु सहायता दी जा सके। यह परियोजना हिन्दुस्तान जिंक की तीन इकाईयों उदयपुर में जावर माइंस, भीलवाडा जिलें में रामपुरा आगूचा माइंस एवं चित्तौडगढ में चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के आस पास के ८३ गांव के लोगों के लिए संचालित की जा रही है जिससे उपलब्ध प्राथमिक चिकित्सा सेवा ने लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं परामर्ष और रोगोपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी हैं।

कोरोना काल में भी स्माइल ऑन व्हील्स ने पूरी सावधानी एवं सरकार  द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई। भीषण गर्मी और उमस भरे दिनों में मेडिकल स्टाफ का पीपीइ किट पहनकर लोगों एवं स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अनवरत सेवाएं प्रदान करना एक बहुत बडी चुनौती रही। फरवरी २०२० में पूरे माह राजकीय विद्यालयों में कोरोना संक्रमण पर सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। ‘विगत दो वर्षों में स्माइल ऑन व्हील्स के द्वारा लगभग ३०७० परामर्ष ओपीडी आयोजित किए गये जिसमें लगभग  ९७६६२ लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करा  प्राथमिक स्वास्थ्य का लाभ लिया। इस दौरान लगभग १८.६९ प्रतिशत बच्चों , ४२.९६ प्रतिशत महिलाओं, ३८.३४ प्रतिशत पुरुषों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।

स्माइल ऑन व्हील्स द्वारा परियोजना क्षेत्र के लगभग सभी गांव में विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी पोषण एवं स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई, एनीमिया, गर्भावस्था एवं शिशु देखभाल, डायबिटीज, कुपोषण एवं संतुलित आहार एवं ज्वलन्त मुद्दों जैसे विश्व आत्महत्या दिवस, प्राथमिक चिकित्सा दिवस, आर्थराइटिस दिवस, ओ आर एस दिवस पर २२९ सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसमें लगभग १३५८७  लोगों ने भाग लिया।

स्माइल ऑन व्हील्स स्वास्थ्य टीम द्वारा ओ पी डी के अतिरिक्त निरन्तर पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट -रैपिड टेस्ट, एवं रेफरल सेवा के साथ ही गर्भवती माताओं की जाँच सुनिश्चित की जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार आशा एवं ए एन एम के माध्यम से समुचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही  है।

विगत दो वर्षो में टीम द्वारा लगभग ३६९३ पोइंट ऑफ केयर टेस्ट किये गए एवं आवश्यकता अनुसार दवा एवं परामर्ष दिया गया साथ ही लगभग  १११३ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य जाँच एवं सुविधा के लिए रेफर भी किया गया। रेफर किये गए सभी मरीजों को बेहतर तरीके से सामुदायिक कार्यकर्ता द्वारा ट्रैक किया जाता है तथा समय समय पर काउंसलिंग की जाती है। इस अवधि में ९९२ गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करते हुए उन्हें आयरन एवं कैल्षियम की खुराक के साथ पोषण सलाह भी प्रदान की गयी।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like